Saturday, January 25, 2025
30 C
Surat

दुनिया की आबादी 800 करोड़ से ज्यादा, लेकिन हेल्दी लोग सिर्फ इतने, जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन !


What Percent of World is Healthy: आज के जमाने में जिस शख्स को देखो, बीमार नजर आता है. अस्पतालों में लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं और डॉक्टर्स का अपॉइंटमेंट मिलना मुश्किल हो रहा है. यह हालत किसी एक देश ही नहीं, बल्कि सभी देशों की है. अमीर हो या गरीब, एशिया हो या यूरोप, हर तरफ बीमारियों का कहर देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे बीमारियां भी बढ़ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वर्तमान में दुनिया की आबादी 800 करोड़ से ज्यादा है, लेकिन इनमें से 50 करोड़ भी लोग ऐसे नहीं हैं, जो पूरी तरह स्वस्थ हों. इसे लेकर पुरानी रिसर्च भी बेहद चौंकाने वाली हैं.

साइंस डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में 95% से ज्यादा लोग किसी न किसी हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं. करीब 33 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्हें 5 से ज्यादा बीमारियां हैं. हेल्दी लोगों की संख्या महज 4.3% है. इस लिहाज से देखें तो बेहद कम लोग ही ऐसे हैं, जो पूरी तरह स्वस्थ हैं. साल 2013 में ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज (GBD) के एनालिसिस में यह बात सामने आई थी. यह रिपोर्ट लैंसेट में प्रकाशित हुई थी. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो वर्तमान में हेल्थ प्रॉब्लम्स से जूझने वाले लोगों का आंकड़ा पहले से भी ज्यादा हो सकता है. पिछले कुछ सालों में कोविड ने भी करोड़ों लोगों की सेहत बर्बाद की है.

साल 1990 से 2013 के बीच शोधकर्ताओं ने 188 देशों के बीमारियों से संबंधित 35620 सोर्सेज का एनालिसिस किया था, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई थीं. इसमें पता चला था कि दुनिया में अधिकतर लोग बीमार हैं. सबसे कॉमन बीमारियां लोअर बैक पेन, डिप्रेशन, एनीमिया, गले में दर्द और उम्र से संबंधित हियरिंग लॉस था. मस्कुलोस्केटल डिसऑर्डर और मेंटल व सब्सटेंस अब्यूज डिसऑर्डर की वजह से करीब 50 फीसदी लोगों की सेहत खराब होने की बात भी सामने आई थी. 2013 में डायबिटीज तेजी से बढ़ने की आशंका जताई गई थी, जो सही साबित हो रही है.

डायबिटीज एटलस की रिपोर्ट बताती है कि पिछले 10 सालों में डायबिटीज के मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ी है और वर्तमान में विश्व में 53 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज की बीमारी से जूझ रहे हैं. इसके अलावा पल्मोनरी डिजीज और अस्थमा की बीमारी भी तेजी से बढ़ रही है. मेंटल हेल्थ के मरीजों की संख्या में भी बेहताशा वृद्धि हो रही है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जितनी तेजी से मेडिकल साइंस तरक्की कर रही है, उससे कहीं ज्यादा तेजी से नई-नई बीमारियां सामने आ रही हैं और लोगों की सेहत को बर्बाद कर रही हैं. आज के जमाने में हेल्दी रहना सबसे बड़ी चुनौती है.

यह भी पढ़ें- चॉकलेट ही खानी है तो ये वाली खाइए, कोलेस्ट्रॉल और बीपी से मिलेगी राहत, हार्ट अटैक का खतरा होगा कम !


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-over-95-percent-world-population-has-health-problems-only-4-percent-people-healthy-lancet-report-8685596.html

Hot this week

आसान है फिटकरी वाला मंजन बनाना, दांतों के पीलेपन से मिलेगा छुटकारा

दांतों की सफेदी न केवल आपकी मुस्कान को...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img