Banana Health Benefits: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कौन सा फल सबसे ज्यादा खाया जाता है? आप कहेंगे कि यह बताना मुश्किल है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फल आपने भी कई बार खाया होगा. यह बेहद स्वादिष्ट फल है, जिसे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बड़े स्वाद से खाते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि भारत में यह फल हर जगह मिल जाता है और इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती है. यह सब जानकर आपको अंदाजा हो गया होगा कि यह फल कौन सा है. केला पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फ्रूट है. केला लगभग हर देश में खाया जाता है.
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक केले में प्रमुख रूप से कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं. खासतौर से शुगर जैसे फ्रक्टोज, ग्लूकोज और सुक्रोज. ये सभी पदार्थ इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करते हैं. यही वजह है कि केला खेलकूद करने वाले और एक्टिव लाइफस्टाइल जीने वालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. केले में अच्छा खासा फाइबर होता है. खासतौर से पेक्टिन होता है, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करने में मददगार है. यह स्वादिष्ट फल विटामिन B6, विटामिन C और पोटेशियम का अच्छा स्रोत है. केले में कई एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर को हेल्दी रख सकते हैं.
केला खाने के 5 बड़े फायदे
– पोटेशियम से भरपूर होने के कारण केला हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद है. पोटेशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है और हार्ट डिजीज का जोखिम कर करता है. केले का फाइबर पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है और कब्ज के अलावा पेट के अल्सर कम करने में मदद करता है.
– केला में ट्रिप्टोफेन नामक एक अमीनो एसिड होता है, जो सेरोटोनिन में बदल जाता है. सेरोटोनिन मूड को बेहतर बनाने और तनाव को कम करने में मदद करता है. केला में विटामिन C और अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन हेल्दी बनाते हैं. इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं.
– पोटेशियम का अच्छा स्रोत होने की वजह से केले का सेवन किडनी की फंक्शनिंग को बढ़ाता है और किडनी स्टोन के जोखिम को कम कर सकता है. केले का उच्च फाइबर कंटेंट ओवरईटिंग से बचाता है. केला मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देता है और वजन घटाने में सहायक होता है.
– केला में विटामिन B6 और पोटेशियम के अलावा कुछ मात्रा में कैल्शियम भी होता है, जो हड्डियों की मजबूती में मदद करता है. नियमित रूप से केला खाने से हड्डियों की स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखना आसान हो जाता है.
– केले में विटामिन C और बी6 होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करते हैं. यह शरीर को बीमारियों से लड़ने में सहायक होता है. कई रिसर्च में पता चला है कि शुगर के मरीज भी केला खा सकते हैं. यह ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल रखने में मदद कर सकता है.
यह भी पढ़ें- एक दिन में कितने घंटे एक्सरसाइज करनी चाहिए? हर किसी के लिए टाइम अलग, 99% लोग नहीं जानते सच्चाई
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 08:25 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-this-yellow-fruit-is-most-consumed-fruit-in-the-world-banana-number-1-fruit-kela-khane-ke-fayde-8604048.html