Tuesday, November 5, 2024
29 C
Surat

पति-पत्नी कर रहे थे रोमांस, अचानक हुआ कुछ ऐसा, मुश्किल में पड़ गई जान, हैरतअंगेज है पूरा मामला


Lebanon Man Food Poisoning News: पति-पत्नी के बीच रोमांस करने के दौरान एक ऐसा हादसा हो गया, जो दुनियाभर में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. मिडिल ईस्ट के देश लेबनान में 38 साल का एक शख्स अपनी वाइफ के साथ अंतरंग पल बिता रहा था, तभी वह चावलों में पाए जाने वाले खतरनाक बैक्टीरिया की चपेट में आ गया. उसकी वजह से उसे प्राइवेट पार्ट में ऐसी समस्या हो गई, जिसे देखकर खुद डॉक्टर भी हैरान रह गए. डॉक्टर्स को पहले तो शख्स की परेशानी समझ नहीं आई, लेकिन जांच में जो बात सामने आई, उसे देखकर एक्सपर्ट को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान के डॉक्टर्स ने पहली बार चावल से संबंधित ऐसी फूड पॉइजनिंग का इलाज किया है, जो एक शख्स को प्राइवेट पार्ट में हो गई थी. 38 साल के इस शख्स के प्राइवेट पार्ट पर रेडनेस, सूजन और खुजली की समस्या हो रही थी, जिसके बाद उसने यूरोलॉजिस्ट से संपर्क किया. डॉक्टर्स ने जब शख्स की जांच की, तो उनके होश उड़ गए. उन्हें पता चला कि उस व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट पर बैसिलस सेरेस नामक बैक्टीरिया था, जो आमतौर पर चावल में पाया जाता है. डॉक्टरों ने पाया कि शख्स को प्राइवेट पार्ट पर फूड पॉइजनिंग गंभीर दस्त और उल्टी के बाद शुरू हुई थी.

लेबनान के अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ बेरूत मेडिकल सेंटर में उस शख्स का इलाज किया गया और करीब एक महीने बाद वह पूरी तरह ठीक हो गया. डॉक्टर्स ने बताया कि प्राइवेट पार्ट की स्किन पर बैसिलस सेरेस मिलने का यह रेयर और अब तक का पहला मामला है. मरीज का इलाज फुसिडिक एसिड नामक एक टॉपिकल एंटीबायोटिक से किया गया, जिसे आमतौर पर आंखों के संक्रमण के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है. मरीज को सलाह दी गई कि वह ग्रोइन एरिया को अच्छी तरह धोए और पूरी तरह ठीक होने तक यौन संबंध बनाने और हस्तमैथुन से बचे.

डॉक्टर्स की मानें तो व्यक्ति को प्राइवेट पार्ट में फूड पाइजनिंग यौन संबंध बनाने के दौरान हुई होगी. इस दौरान उसका प्राइवेट पार्ट बैक्टीरिया के सीधे संपर्क में आया होगा. दरअसल यौन संबंध बनाने के दौरान रक्त वाहिकाओं में बदलाव होता है और इस कारण त्वचा में बैक्टीरिया घुस सकते हैं. डॉक्टरों ने बताया कि बैसिलस सेरेस खाने के 30 मिनट के अंदर बीमार कर सकता है. इससे होने वाली फूड पॉइजनिंग के लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और लगभग 24 घंटे तक रहते हैं. मरीज ने एक दिन पहले अपने परिवार के साथ चावल खाए थे और उसके बाद उसे लक्षण शुरू हुए थे.

अन्नल्स ऑफ मेडिसिन एंड सर्जरी जर्नल में प्रकाशित इस स्टडी में बताया गया है कि पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर संक्रमण तब होता है जब कोई चोट खुला घाव बना देती है और इसमें आमतौर पर बैक्टीरिया समूह A स्टेप्टोकॉकस शामिल होता है. इस अध्ययन के लेखकों ने लिखा है कि इस मौजूदा मामले में ऐसा लग रहा है कि यौन संबंध के बाद दस्त और उल्टी से शख्स के प्राइवेट पार्ट पर गंदगी आ गई होगी, जिससे यह संक्रमण पैदा हो गया होगा.

यह भी पढ़ें- इन 5 तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी में सबसे ज्यादा रिस्क ! दुनियाभर में बढ़ रहा इनका क्रेज, आप न करें गलती


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-man-gets-food-poisoning-in-his-penis-after-intimate-moment-with-wife-lebanon-weird-news-8641824.html

Hot this week

यहां स्थित है यमराज का मंदिर, 150 साल से हो रही पूजा, जानें इतिहास और मान्यता

Bhopal News: अयोध्यावासी वैश्य नगर सभा के अध्यक्ष...

लिट्टी-चोखा खाए तो खूब होंगे, आज जान लीजिए उसका इतिहास, एक युद्ध से ऐसे हुई खोज

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का लिट्टी...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img