Benefits of Lobia Dal: हमारे शरीर की मसल्स को मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन की जरूरत होती है. प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए कई लोग नॉनवेज फूड्स का सेवन करते हैं, तो कुछ लोग प्रोटीन सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं. जिम करने वाले तमाम युवा प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए अजीबोगरीब चीजों का उपयोग करने लगते हैं, जिनसे सेहत को नुकसान हो सकता है. अगर आप भी प्रोटीन से भरपूर कुछ देसी चीज ढूंढ रहे हैं, तो आपको लोबिया दाल जरूर ट्राई करनी चाहिए. इस दाल में प्रोटीन का बड़ा भंडार होता है, जो आपका मसल्स को फौलादी बना सकता है.
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक लोबिया दाल प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स मानी जाती है. इसमें अनगिनत पोषक तत्वों का खजाना छिपा होता है. लोबिया दाल में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स और आयरन मौजूद होते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद हैं. लोबिया दाल में फाइबर भी होता है जो पाचन को सुधारता है और वजन नियंत्रण में मदद करता है. इस दाल में विटामिन बी का उच्च स्तर पाया जाता है जो ब्रेन को स्वस्थ रखने में मदद करता है. इसके अलावा लोबिया दाल में थायमिन, फोलेट और नियासिन जैसे विटामिन भी होते हैं, जो हमारी अच्छी सेहत के लिए जरूरी होते हैं.
लोबिया दाल के 5 सबसे बड़े फायदे
– लोबिया दाल में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है, जो शरीर की मसल्स की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी होता है. जो लोग एक्सरसाइज करते हैं, उनके लिए यह दाल काफी फायदेमंद होती है. जो लोग वेजिटेरियन हैं, उन्हें इस दाल का सेवन जरूर करना चाहिए, ताकि शरीर मजबूत बन सके.
– इस दाल में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन को सुधारती है. फाइबर का सही मात्रा में सेवन करने से कब्ज से राहत मिल सकती है. इससे वजन को कंट्रोल करने में भी मदद मिल सकती है. यह दाल ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में भी असरदार मानी जा सकती है.
– लोबिया दाल में विटामिन बी, फोलेट, आयरन, पोटैशियम और मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो हमारी सेहत के लिए जरूरी हैं. अगर नियमित रूप से लोबिया दाल का सेवन किया जाए, तो शरीर में पोषक तत्वों की कमी दूर हो सकती है.
– लोबिया दाल में मौजूद फाइबर, पोटैशियम और विटामिन सी की वजह से यह हार्ट हेल्थ को बनाए रखने में मदद करती है. इसके नियमित सेवन से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो सकता है. यह बीपी और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मददगार हो सकती है.
– मोटापा और ओवरवेट से जूझ रहे लोगों को लोबिया दाल का सेवन करना चाहिए. यह दाल वजन को कंट्रोल करने में सहायक होती है, क्योंकि यह लंबे समय तक भूख को कम रखती है. यह कैलोरी काउंट बढ़ाए बिना शरीर को ज्यादा पोषण देती है.
यह भी पढ़ें- रोज 10 मिनट कर लें यह काम, पैरों की मसल्स में आएगी नई जान, हार्ट से लेकर ब्रेन भी हो जाएगा दुरुस्त
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 10:55 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-this-white-lentil-is-protein-factory-for-vegetarian-people-eat-just-one-bowl-black-eyed-peas-amazing-benefits-8543314.html