Sunday, November 16, 2025
23 C
Surat

फरीदाबाद के नए सिविल सर्जन की अपील, कहा-हमारी ये गलती बरसात में हमपर पड़ती है भारी


फरीदाबाद: फरीदाबाद में लगातार हो रही बरसात के चलते जगा जगह जमा बरसाती पानी में मच्छर पनप रहे हैं. इससे होने वाली जल जनित बीमारियों की रोकथाम करने के लिए फरीदाबाद के नव नियुक्त सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों को पॉलिथीन के इस्तेमाल से बचना चाहिए और जो लोग पॉलिथिन का इस्तेमाल करके नालियों में डाल देते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से नालियां जाम हो जाती है. जगह-जगह पानी जमा हो जाता है. इसके चलते जमा पानी में मच्छर पनपते हैं और उन मच्छरों के पनपने से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

बनाई गई है टीम
वहीं सीएमओ डॉ.अशोक कुमार ने बताया कि मच्छरों से निपटने के लिए मलेरिया विभाग की तरफ से कई टीमों का गठन किया गया है. इसके अलावा जहां भी जल भराव की स्थिति है वहां पर काला तेल और दवाइयां डालकर मच्छरों को पनपने से रोका जा रहा है. इसी के चलते उन्होंने फरीदाबाद की जनता से अपील की है कि वह अपने घरों की छत पर या कूलर में पानी जमा न होने दें और उसको साफ करते रहें. सावधानी बरतने से भी कई बीमारियों का खात्मा होता है.

बरसात में अक्सर मलेरिया मच्छर का प्रकोप वहां बढ़ता है जहां पानी रूका हुआ है. सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने ऐसे में लोगों से खास अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा कि पॉलिथीन के इस्तेमाल से हमें बचना चाहिए. जो लोग पॉलिथीन का इस्तेमाल करके नालियों में फेंक देते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से नालियां जाम हो जाती है. जिससे मच्छर आसानी अपना घर बना लेते हैं. जिससे मलेरिया का प्रकोप बढ़ता है.

FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 21:40 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-appeal-of-new-civil-surgeon-of-faridabad-general-public-help-in-preventing-mosquitoes-8636455.html

Hot this week

कृष्ण योगेश्वर द्वादशी पर सुनें ये भजन और मंत्र, पूरा दिन रहेगा शुभ फलदायी! – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=7_9KzJpWiPA Krishna Yogeshwara Dwadashi 2025: कृष्ण योगेश्वर द्वादशी आज...

Topics

कृष्ण योगेश्वर द्वादशी पर सुनें ये भजन और मंत्र, पूरा दिन रहेगा शुभ फलदायी! – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=7_9KzJpWiPA Krishna Yogeshwara Dwadashi 2025: कृष्ण योगेश्वर द्वादशी आज...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img