Home Lifestyle Health फरीदाबाद में यहां मात्र 10 रुपए होता है इलाज, गंभीर बीमारियों में...

फरीदाबाद में यहां मात्र 10 रुपए होता है इलाज, गंभीर बीमारियों में मिलती है राहत, दूर-दूर से आते लोग

0


फरीदाबाद. होम्‍योपैथी ए‍क पूरी तरह सुरक्षित चिकित्‍सा पद्धति है. एलोपैथी के उलट इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता. अंग्रेजी मेडिसिन में आप जिस भी बीमारी के इलाज के लिए जिस भी दवा का सेवन करते हैं, उसका कोई न कोई साइड इफेक्‍ट जरूर होता है. ट्यूबरकुलोसिस की दवा टीबी का इलाज तो करती है, लेकिन साथ ही लिवर पर भी नकारात्‍मक असर डालती है. माइग्रेन के लिए ली जा रही दवा का साइड इफेक्‍ट ये है कि ये रक्‍त को पतला करती है. किसी भी तरह के दर्द के लिए हम जो पेनकिलर लेते हैं, वो पेनकिलर शरीर की इम्‍युनिटी को कमजोर कर रहा होता है. लेकिन होम्‍योपैथी के साथ ऐसा नहीं है. इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है. यह दवा सिर्फ उस बीमारी और कष्‍ट का ही निवारण करती है, जिसके लिए वह दी जा रही है.

कैंसर लेकर बुखार तक होता है इलाज
डॉक्टर पुनीत चोपड़ा ने Bharat.one को बताया दिसम्बर 2023 से मैं पथवारी मंदिर में हूं. 9 महीने हो गए मुझे यहां इलाज करते-करते. डॉ.पुनीत ने बताया है कि यहां पर 10 रुपए में इलाज होता है. यह एक चेरिटेबल संस्था है. डॉ.पुनीत ने बताया कि इस संस्था में 10 के करीब लोग जुड़े हुए हैं. इस संस्था को 20 साल हो गए. श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट को धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय चलाया जा रहा पथवारी मंदिर में. डॉ.पुनीत ने बताया कि हम सभी बीमारियों का इलाज करते हैं. ऐसी कोई बीमारी नहीं है, जिसका हम इलाज न करते हों. कैंसर से लेकर बुखार तक का इलाज होता है. डॉ.पुनीत बताया की हमारे पास मरीज दिल्ली, गाजियाबाद, पलवल, बल्लबगढ़ से आते हैं.

10 रुपए में मिलती है हफ्तों की दवाई
10 रुपए में ही हम एक हफ्ते की दवाई भी मरीज को देते हैं. एडवाइस यहां पर बिल्कुल निशुल्क एडवाइस के कोई चार्ज नहीं है. इसकी जो खुलने की जो टाइमिंग है सुबह 10:00 बजे से दोपहर के 1:00 तक है. 3 घंटे में रोजाना 20 से 25 मरीज रोजाना आ जाते हैं.

होता है ये फायदा
डॉक्टर पुनीत ने बताया अंग्रेजी दवाइयों के उलट होम्‍योपैथिक दवाएं एडिक्टिव नहीं होतीं. कई अंग्रेजी दवाइयां ऐसी हैं, जिसका लंबे समय तक सेवन करने के बाद शरीर उन दवाओं पर पूरी तरह निर्भर हो जाता है. दवा न लेने पर कई तरह के साइड इफेक्‍ट होते हैं. लेकिन होम्‍योपैथिक दवाओं के साथ ऐसा नहीं होता. लंबे समय तक इनका सेवन करने के बावजूद शरीर को इनकी आदत नहीं पड़ती.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-treatment-is-only-rs-10-in-pathwari-temple-relief-is-available-in-serious-diseases-people-come-from-delhi-8621821.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version