Wednesday, September 18, 2024
31 C
Surat

बकरी के दूध से ये चीज भी बनती है… लगा लिया तो चमक जाएगी त्वचा! लोग पूछेंगे खूबसूरती का राज


रांची. बकरी के दूध की विशेषता तो आपने सुनी ही होगी. बकरी का दूध शरीर के लिए काफी पौष्टिक माना जाता है. लेकिन, अब बकरी के दूध से साबुन भी बन रहा है, जिसके इस्तेमाल से आप सुंदर त्वचा पा सकते हैं. दरअसल, आज हम आपको बकरी के दूध से बने साबुन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे झारखंड की राजधानी रांची के हिनू की रहने वाली शगुफ्ता ने हाथों से तैयार किया है.

शगुफ्ता ने Bharat.one को बताया कि यह बकरी के दूध से बनाया गया साबुन है. दावा किया कि ये साबुन खासतौर पर स्किन से दाग-धब्बे दूर कर सकता है. स्किन को सुंदर बनाने में कारगर है. क्योंकि, बकरी के दूध में विटामिन ई व सी और हेल्दी फैट होते हैं, जो स्किन से दाग-धब्बे हटाते हैं और त्वचा को मुलायम व खूबसूरत बना देते हैं. शगुफ्ता ने बताया कि यह साबुन पूरी तरह से नैचुरल है.

इन चीजों से मिलकर बनता है साबुन
शगुफ्ता बताती हैं कि वैसे तो साबुन का जो बेस होता है, वह कोलकाता से लाया जाता है. लेकिन, उसे लाने के बाद हम घर पर बकरी का दूध मिलाते हैं. बकरी का दूध 40% तक मिलाया जाता है. इसमें चिया सीड, हाई क्वालिटी का परफ्यूम, एक-दो बूंद कोकोनट ऑयल, आलमंड आयल जैसी चीज डाली जाती है और फिर कंटेनर में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दिया जाता है.

इसमें नहीं केमिकल का प्रयोग
आगे बताया कि यह साबुन बाकी साबुन से अलग है. इसमें सल्फेट और पैराबेन नहीं है. यह दो हार्मफुल केमिकल होते हैं, जो झांग लाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन इस साबुन में आपको बहुत अधिक झाग नहीं मिलेगा. क्योंकि इन चीजों का इस्तेमाल नहीं किया गया है. यह पूरी तरह केमिकल फ्री और हैंडमेड है, इसलिए अगर आपकी सेंसेटिव स्किन भी है तो आप आसानी से लगा सकते हैं.

पूरी तरह नैचुरल
आगे बताया कि यह साबुन हर स्किन के लिए है. अगर आपको ऑयली, कांबिनेशन या फिर काफी पिंपल्स हैं तो भी यह काफी कारगर है. इसमें किसी तरह का कोई भी हार्मफुल केमिकल नहीं है. सब घर की चीज डाली गई है और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. बताया कि हम पैन इंडिया डिलीवर करते हैं. आप इस नंबर पर 9937394626 पर कॉल कर ऑर्डर कर सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-goat-milk-made-soap-benefits-apply-it-on-skin-will-glow-people-ask-beauty-secret-8591356.html

Hot this week

साल में सिर्फ एक दिन खुलते हैं इस मंदिर के कपाट, माता को चढ़ता है ये फल

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के आलोर गांव में...

Topics

साल में सिर्फ एक दिन खुलते हैं इस मंदिर के कपाट, माता को चढ़ता है ये फल

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के आलोर गांव में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img