Monday, September 9, 2024
27 C
Surat

बच्चों को क्यों लगवानी चाहिए सभी वैक्सीन? अगर वैक्सीनेशन मिस हो जाए तो क्या करें, डॉक्टर से समझें


Vaccination For Children: बच्चा पैदा होने के बाद ही उसे वैक्सीन लगवाना शुरू कर दिया जाता है. कुछ वैक्सीन तो बच्चा पैदा होने के 24 से 48 घंटों के भीतर ही लगा दी जाती हैं. आजकल डॉक्टर बच्चों के वैक्सीन का पूरा शेड्यूल बनाकर दे देते हैं, जिसमें जन्म से लेकर 16 साल तक लगवाई जाने वाली जरूरी वैक्सीन की लिस्ट होती है. इसे मेडिकल की भाषा में इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम कहा जाता है. हालांकि कई बार जानकारी के अभाव में पैरेंट्स बच्चों को कई जरूरी वैक्सीन नहीं लगवाते हैं. ऐसे में सवाल है कि बच्चों के लिए कौन सी वैक्सीन जरूरी होती हैं और अगर वैक्सीन स्किप हो जाए, तो क्या करें?

ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल की पीडियाट्रिक्स कंसल्टेंट डॉ. मेघना पांचाल ने Bharat.one को बताया कि बच्चों को वैक्सीनेशन जरूर कराना चाहिए. वैक्सीन बच्चों को न केवल बीमारियों से बचाती हैं, बल्कि बीमार होने पर बच्चों को कॉम्प्लिकेशंस का खतरा कम कर देती हैं. वैक्सीनेशन से बच्चों के शरीर में हर्ड इम्यूनिटी पैदा हो जाती है, जिससे इंफेक्शंस से बचने में काफी हद तक मदद मिल सकती है. वैक्सीनेशन के जरिए भारत आज पोलियो और स्मॉलपॉक्स फ्री हो चुका है. वैक्सीनेशन से बच्चों के शरीर में एंटीबॉडीज बनती हैं और इससे उनकी बॉडी बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है.

एक्सपर्ट ने बताया कि बच्चों में रेगुलर वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है, क्योंकि एक टाइम बाद शरीर की एंटीबॉडी कम होने लगती हैं. इसे बढ़ाने के लिए वैक्सीन की मल्टीपल डोज दी जाती हैं. अगर बच्चों को कोई जरूरी वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं, तो डॉक्टर की सलाह लेकर बाद में लगवा सकते हैं. इसे कैचअप वैक्सीनेशन कहा जाता है. हालांकि बीसीजी समेत कुछ वैक्सीन ऐसी होती हैं जो बच्चों को 2 साल से पहले लगाई जाती हैं. इसके बाद ये वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं. यही कारण है कि पैरेंट्स को सही समय पर बच्चों का वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी जाती है.

बच्चों को जरूर लगवाएं ये वैक्सीन

डॉक्टर मेघना पांचाल की मानें तो कई वैक्सीन ऐसी हैं, जो बच्चों को जरूर लगवानी चाहिए. ये वैक्सीन बेसिक इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम में शामिल हैं. डिप्थीरिया, टिटनेस, पोलियो, हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (एचआईबी), पर्टुसेस, हेपेटाइटिस बी, फ्लू वैक्सीन, चिकनपॉक्स वैक्सीन, इंफ्लुएंजा बी, रूबेला, निमोनिया बूस्टर और हेपेटाइटिस ए समेत कई वैक्सीन मेंडेटरी होती हैं और बच्चों को डॉक्टर की सलाह लेकर ये वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए. जापानी एन्सेफलाइटिस समेत कुछ वैक्सीन ऑप्शनल होती हैं, जिन्हें आप स्किप कर सकते हैं. हालांकि अगर ये वैक्सीन भी लगवाएंगे, तो फायदा ही होगा.

यह भी पढ़ें- सुबह खाली पेट पानी में मिलाकर पिएं यह खट्टी चीज, पेट की चर्बी हो जाएगी स्वाहा ! स्किन पर आएगी चमक


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-are-the-mandatory-vaccines-for-children-in-india-why-vaccination-important-doctor-explains-8640955.html

Hot this week

Topics

चातुर्मास का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व, देशभर से साधु संतों का जमावड़ा

जिले के रेवदर में नंदगांव मनोरमा गोलोक नंदगांव...

कब है संतान सप्तमी? इस दिन मां रखती हैं अपने बच्चे के लिए व्रत,जानें विधि

वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद की सप्तमी तिथि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img