Home Lifestyle Health बर्गर बन रही मौत की वजह! मैकडॉनल्ड से मिला लोगों को बड़ा...

बर्गर बन रही मौत की वजह! मैकडॉनल्ड से मिला लोगों को बड़ा झटका, 49 लोगों के जीवन पर इस बैक्टीरिया का खतरा

0


Health News: अमेरिका में मैकडोनाल्ड के बर्गर खाने से 49 लोग बीमार हो गए हैं और 1 की मौत हो गई है. खबर है कि ई. कोलाई प्रकोप के कारण यह घटनाएं सामने आई हैं. यह जानकारी अमेरिका की राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने दी है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने जानकारी दी कि अब तक 10 राज्यों में ई. कोलाई ओ157:एच7 प्रकोप से 49 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश मरीज कोलोराडो और नेब्रास्का में हैं. एजेंसी ने बताया कि जिन 28 लोगों में यह बीमारी पाई गई है, उनमें से 10 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक को हीमोलिटिक यूरेमिक सिंड्रोम हो गया है.

हीमोलिटिक यूरेमिक सिंड्रोम से किडनी काम करनी बंद कर देती है. कोलोराडो में एक बुजुर्ग व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई. सीडीसी के अनुसार, अधिकांश मरीज मैकडोनाल्ड के क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर खाने से बीमार हुए हैं. मैकडोनाल्ड्स ने जवाब दिया कि “हमने सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी रेस्तरां से इस बर्गर को मेन्यू से हटाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा हमने प्रभावित क्षेत्र में सभी कटे हुए प्याज के वितरण को रोक दिया है.” सीडीसी द्वारा ई. कोलाई प्रकोप की घोषणा के बाद मंगलवार को मैकडॉनल्ड्स के शेयरों में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ गई है.

ई-कोलाई एक प्रकार का बैक्टीरिया है जो हमारे शरीर में पाया जाता है, लेकिन कभी-कभी यह संक्रमण का कारण बन सकता है. यह बैक्टीरिया हमारे पाचन तंत्र में पाया जाता है, लेकिन जब यह हमारे शरीर में असंतुलित हो जाता है, तो यह समस्याएं पैदा कर सकता है. ई-कोलाई संक्रमण से आपको पेट दर्द, दस्त, उल्टी, बुखार और थकान जैसी समस्याएं हो सकती है. ई-कोलाई संक्रमण का कारण दूषित खाना और पानी हो सकता है. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी आप इसके संक्रमण में आ सकते हैं. (IANS से इनपुट के साथ)

FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 19:06 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-49-people-fall-ill-after-eating-burgers-at-mcdonalds-linked-with-e-coli-in-america-one-dead-know-reason-8793245.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version