Gen Z Opinion On Screen Content: इंटरनेट पर अश्लील कंटेंट भरा पड़ा है. बड़ी संख्या में लोग इस कंटेंट को देखना पसंद करते हैं, जबकि कई लोगों को इस तरह का स्क्रीन कंटेंट पसंद नहीं आ रहा है. एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि अमेरिका के टीनएजर्स और युवाओं को अब स्क्रीन पर अश्लील कंटेंट देखना सही नहीं लग रहा है. इसके बजाय वे रोमांटिक और दोस्ती जैसे कंटेंट को देखना पसंद कर रहे हैं. इस स्टडी के नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया है. हालांकि यह बात सच है कि अमेरिका के जेन Z वाले लोग एडल्ट कंटेंट से दूरी बनाने लगे हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के सेंटर फॉर स्कॉलर्स एंड स्टोरीटेलर्स (CSS) द्वारा की गई ‘टीन्स एंड स्क्रीन्स’ स्टडी में कई बड़ी बातें सामने आई हैं. इसमें पता चला है कि जेनरेशन Z के करीब 50% टीनएजर्स फिल्मों और टीवी में रोमांस या सेक्स सीन देखने के बजाय प्लेटोनिक रिलेशनशिप और दोस्ती वाला कंटेंट देखना चाहते हैं. इस स्टडी में 10 से 24 साल के 1500 लोगों को शामिल किया गया था. अध्ययन के अनुसार स्टडी में शामिल 51% लोग स्क्रीन पर रियल और प्लैटोनिक रिलेशनशिप भरा कंटेंट ज्यादा देखना चाहते हैं.यह एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है.
UCLA द्वारा किए गए एक अध्ययन ने अमेरिकी दर्शकों के बदलते दृष्टिकोण को उजागर किया है. 47.5% दर्शकों का मानना है कि अधिकतर टीवी शो और फिल्मों में एडल्ट कंटेंट की कोई जरूरत नहीं है. उन्हें लगता है कि सेक्स कंटेंट अक्सर गलत या गैरजरूरी होता है. अध्ययन में 44% दर्शकों ने यह महसूस किया कि कंटेंट में रोमांस को बहुत अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है. दर्शकों को यह महसूस होता है कि रोमांस की कहानियां और एडल्ट कंटेंट अक्सर कहानियों का सेंटर पॉइंट बन जाते हैं, जिससे अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की अनदेखी हो जाती है. उन्हें लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए.
इस अध्ययन से यह साफ होता है कि युवा दर्शक अब स्क्रीन पर वास्तविक और ऑथेंटिक फ्रेंडशिप को ज्यादा महत्व दे रहे हैं. युवा पीढ़ी का मानसिकता बदल रही है और वे भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य को ज्यादा प्राथमिकता देने लगे हैं. एडल्ट कंटेंट और रोमांस की अधिकता अब पुरानी मेंटेलिटी को चुनौती दे रही है. शोधकर्ताओं का कहना है कि यह स्टडी मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत हो सकता है. अब प्रोड्यूसर और लेखक उन दर्शकों की बदलती प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर सामग्री तैयार कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 17:39 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-young-people-in-us-think-sex-scenes-in-movies-and-tv-unnecessary-ucla-study-reveals-8636511.html