Sana Makbul Health Problem: बिग बॉस ओटीटी 3 समाप्त हो चुका है. विजेता का नाम भी घोषित कर दिया गया है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की वीजेता बनी हैं खूबसूरत टीवी एक्ट्रेस और मॉडल सना मकबूल (Sana Makbul). सना को शुरू से ही खुद पर भरोसा था कि शो के अंत में विनर वही बनेंगी. सना ने पूरे सीजन में बखूबी गेम को खेला. वीकेंड के वार में सना को काफी सुनने को भी मिलता, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना गेम बखूबी खेला और साबित कर दिया कि वे सभी कंटेस्टेंट में कितनी दमदार थीं.
सना को थी लिवर की ये बीमारी
कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं सना वैसे तो बहुत ही फिट और हेल्दी नजर आती हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सना को लिवर की एक गंभीर बीमारी (Liver disease) थी? सना ने अपने लिवर की बीमारी के बारे में भी हाल ही के एपिसोड में खुलासा भी किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम उकाउंट पर भी इस बारे में एक पोस्ट लिखा था. दरअसल, सना को नॉन-एल्कोहलिक हेपेटाइटिस (non alcoholic hepatitis) की बीमारी थी. तब वे काफी तकलीफ में थी. हर दिन उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता था. उन्हें बेड से उठने में भी दिक्कत होती थी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bigg-boss-ott-season-3-winner-sana-maqbools-was-suffering-from-liver-disease-spoke-about-how-she-improved-her-health-condition-in-hindi-8546205.html