Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

भारत में फिर से लौटा कोरोनावायरस, हरियाणा में कोविड के मामले बढ़े, ऐसे रखें खुद को सेफ


Last Updated:

Coronavirus Returns in India: भारत में कोरोनावायरस के नए मामले फिर से सामने आए हैं और ये तेजी से बढ़ रहे हैं. हरियाणा में भी कोविड-19 के केस सामने आए हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों क…और पढ़ें

भारत में फिर से लौटा कोरोनावायरस, कोविड के मामले बढ़े, ऐसे रखें अपना ख्याल

भारत में करोनावायरस का मचा कोहराम.

हाइलाइट्स

  • भारत में फिर बढ़े कोरोनावायरस के मामले.
  • हरियाणा में कोविड-19 के केस आए सामने.
  • गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग रहें सावधान.

Coronavirus Returns in India: एक बार फिर से कोरोनावायरस लौट आया है. भारत के कई राज्यों में कोविड के नए मामले सामने आए हैं और ये केसेज लगातार बढ़ रहे हैं. ये कोरोनावायरस नए वेरिएंट में सामने आया है. पूरे देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है. हरियाणा में भी कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. इस बीच विशेषज्ञों की राय है कि यह महामारी पहले से गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को ज्यादा प्रभावित करेगी, इसलिए उन्हें अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.

देश के कई राज्यों में बढ़े हैं कोविड के मामले

हरियाणा में कोविड के मामले सामने आने के बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में हुई एक मीटिंग के बाद डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निपुण ने बताया कि राज्य में बढ़ते मामलों की वजह से हम अपनी तैयारी कर रहे हैं. कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सभी स्टाफ अलर्ट मोड में हैं.

इन रोगों के मरीज रहें अधिक अलर्ट

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा, “30 बेड का एक विशेष वार्ड बनाया गया है. ऑक्सीजन की भरपूर और पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है. कोविड-19 से जुड़ी हर प्रकार की दवाइयां, कोविड किट और टेस्टिंग किट भी उपलब्ध हैं. आने वाले दिनों में बुखार के मरीज का कोविड का टेस्ट किया जाएगा. उन लोगों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है जिन्हें दिल, किडनी, फेफड़े की बीमारी है. ऐसे लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने की जरूरत है ताकि कोरोना का उन पर प्रभाव न पड़े.”

उन्होंने कहा, “कोविड 2019 में आया था और 2022 तक रहा. कोई भी वायरल बीमारी आती है तो एकदम से खत्म नहीं होती है. धीरे-धीरे उनमें कमी आती है. अब कोविड उन्हें ज्यादा प्रभावित कर रहा है जो अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, जिन्हें हार्ट, किडनी, ब्रेन स्ट्रोक या मधुमेह की बीमारी है, उन्हें ज्यादा प्रभावित करेगा. हरियाणा में कोरोना बढ़ रहा है. अब तक पांच लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें तीन केस फरीदाबाद और दो गुरुग्राम के हैं.

authorimg

अंशुमाला

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें Bharat.one India पर देखें
homelifestyle

भारत में फिर से लौटा कोरोनावायरस, कोविड के मामले बढ़े, ऐसे रखें अपना ख्याल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-coronavirus-returns-in-india-covid-cases-rise-in-haryana-and-other-states-people-suffering-from-serious-diseases-should-take-more-care-in-hindi-ws-kl-9262644.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img