कोडरमा. मधुमक्खी के काटने से इंसान जलन और दर्द से तड़प उठता है, जिन लोगों को कभी मधुमक्खी ने काटा है, वो इसके दर्द से अच्छी तरह वाकिफ होंगे. डंक वाले हिस्से पर सूजन भी आ जाती है. कई बार यह दर्द असहनीय होता है, कई लोगों को मधुमक्खी के डंक से एलर्जी भी होती है. अगर आपको कभी मधुमक्खी काट ले, तो आप इसका इलाज घर पर ही कर सकते हैं. आयुर्वेदिक चिकित्सक ने कई आसान घरेलू उपचार बताए हैं.
प्याज के पत्ते और केरोसिन से राहत
जिला आयुष पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार ने Bharat.one को बताया कि मधुमक्खी के डंक के बाद प्रभावित इलाके को अच्छी तरह से साफ करने के बाद जलन से राहत पाने के लिए बर्फ के टुकड़े को डंक वाले स्थान पर रख सकते हैं. इसके अलावा दो बूंद अर्क कपूर का रस एक कप पानी में मिलाकर पिलाने से भी तुरंत राहत मिलती है. उन्होंने बताया कि प्याज के पत्ते का रस और केरोसिन तेल को रुई से प्रभावित इलाके पर लगाने से काफी फायदा होता है. ऐसा करने से डंक वाले स्थान पर जलन और सूजन में राहत मिलती है.
टूथपेस्ट और शहद जलन में देगा आराम
आगे बताया कि मधुमक्खी के काट लेने पर प्रभावित जगह पर फौरन शहद लगा लें. इससे भी काफी आराम मिलता है. शहद जहर को फैलने से रोकती है और इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण संक्रमण को बढ़ने से भी रोकते हैं. सफेद टूथपेस्ट लगाने से भी दर्द में आराम मिलेगा. ये जहर के प्रभाव को भी कम करता है. इससे सूजन में भी राहत मिल सकती है. वहीं, बेकिंग सोडा भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह अल्कलाइन होता है, जिससे जहर के असर को कम करने में मदद मिलती है. इससे दर्द, खुजली और सूजन में भी आराम पहुंचता है.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 13:51 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bee-bites-home-remedies-effective-in-reducing-irritation-swelling-relief-immediately-8632027.html