Cancer Risk in Taller People: क्या बीमारी भी किसी का कद देखकर हमला करती है. ऐसा सुनते ही आप इसे बकवास कहेंगे लेकिन यह हकीकत है. वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड की एक रिपोर्ट के मुताबिक कैंसर का खतरा लंबे लोगों में ज्यादा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात के पुख्ता संकेत हैं कि लंबे कद के व्यक्तियों में कुछ प्रकार के कैंसर का खतरा छोटे कद के व्यक्तियों की तुलना में ज्यादा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक पैंक्रियाज, बड़ी आंत, गर्भाशय, ओवरी, प्रोस्टेट, किडनी, स्किन और ब्रेस्ट कैंसर का खतरा लंबे कद के व्यक्तियों में ज्यादा है. यूके मिलियन वूमेंस स्टडी के मुताबिक 17 प्रकार के कैंसरों पर किए गए अध्ययनों में 15 तरह के कैंसर लंबे व्यक्तियों में ज्यादा देखे गए.
10 सेंटीमीटर लंबा होने पर 16 फीसदी ज्यादा कैंसर
एबीसी न्यूज के मुताबिक अध्ययन में दावा किया गया है कि प्रत्येक 10 सेंटीमीटर ज्यादा कद वाले व्यक्ति में कैंसर का खतरा 16 प्रतिशत ज्यादा है. इस 10 सेंटीमीटर को ऐसा समझा जा सकता है. अध्ययन में 165 सेंटीमीटर लंबाई की अगर 10, 000 महिलाओं में 45 को कैंसर हुआ तो इनसे 10 सेंटीमीटर ज्यादा लंबी 10, 000 महिलाओं में 52 महिलाओं को कैंसर ने अपने चपेट में लिया. यानी 165 सेंटीमीटर लंबी महिलाओं की तुलना में 175 सेंटीमीटर लंबी महिलाओं में कैंसर का खतरा ज्यादा होता है. एक अन्य अध्ययन के मुताबिक 23 में 22 कैंसर सामान्य तौर पर लंबे लोगों में ज्यादा होता है.
डैमेज जीन ज्यादा होने से ज्यादा कैंसर
रिसर्च में पाया गया कि कैंसर और लंबाई के बीच बायलॉजिकल रीजन हो सकता है. हालांकि यह बात पूरी तरह स्पष्ट नहीं है लेकिन इसके पीछे कुछ कारण दिए जा रहे हैं. अध्ययन में कहा गया है कि लंबे व्यक्तियों में कोशिकाओं की संख्या ज्यादा होती है. उदाहरण के लिए जो लंबा होता है उसकी बड़ी आंत लंबी होती है और इस तरह उसमें कोशिकाओं की संख्या भी ज्यादा होती है. इसलिए ऐसे लोगों को बड़ी आंत के कैंसर होने का जोखिम ज्यादा होता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि कैंसर तब होता है जब कोशिकाओं के अंदर क्षतिग्रस्त जीन एक साथ एक जगह इकट्ठा होने लगती है. ऐसा तब होता है जब कोशिकाओं नई कोशिकाएं बनाने के लिए विभाजित होती है. जितनी बार कोशिकाओं विभाजित होती है उतनी बार जीन डैमेज होता है और जितना अधिक डैमेज होता है उतना अधिक नई कोशिकाओं में डैमेज जीन जमा होता जाता है. यह डैमेज जीन ही कैंसर कोशिकाओं में तब्दील होने लगता है.
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 16:58 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-taller-people-more-risk-of-cancer-research-explain-how-long-person-getting-cancer-8650049.html