रिपोर्ट- विकल्प कुदेशिया
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में लगातार मलेरिया के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. शहर के जिला अस्पताल के ओपीडी में लगातार मलेरिया के निरंतर बढ़ते हुए केस दिख रहे हैं जो कि शहर वासियों के लिए चिंता का विषय है. इसके लिए नगर निगम की ओर से भी लगातार शहर में प्रयास किया जा रहे हैं और अलग-अलग क्षेत्र में मलेरिया की कीटनाशक दवा जिससे मलेरिया का मच्छर बर्फ ला सके उसके लिए छिड़काव किया जा रहा है.
मलेरिया के लगातार बढ़ते प्रकोप पर Bharat.one से बातचीत करते हुए बरेली के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर बागीश ने बताया कि मलेरिया का लगातार बढ़ना एक चिंता का विषय है. लोगों को इससे बचना चाहिए. अगर उन्हें बुखार या कोई अन्य सिम्टम्स अपने शरीर में नजर आ रहे हैं तो उन्हें अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच करवाकर तुरंत मलेरिया का इलाज करना चाहिए और मलेरिया का सही परामर्श और कोर्स लेकर ही आप मलेरिया से आजादी पा सकते हैं. सावधानी ही मलेरिया से बचाव है.
यह है मलेरिया के लक्षण
डॉ बागीश ने बताया ज्यादातर मलेरिया रोग से पीड़ित लोगों में बुखार आना, उतर जाना, फिर तेज़ी से बुखार आना, पेट में दर्द, ठंड लगना, थकान, पसीना आना, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, त्वचा का पीलापन, दिल की धड़कन तेज होना, सिर दर्द जैसे लक्षण नजर आते हैं. यह रोग ज्यादातर मच्छरों की वजह से फैलता है. अगर आपको भी इनमें से कोई लक्षण नजर आ रहे हैं तो तुरंत जांच कराकर रोग का पता लगाएं. नजदीकी जिला अस्पताल में जांच कर डॉक्टर से सही समय पर परामर्श लें.
कैसे करें मलेरिया से बचाव
डॉक्टर बागीश ने बताया सभी लोग बच्चे व बड़े मॉस्किटो क्रीम लगाए और घर पर ऑल आउट, गुड नाइट या मार्टिन का प्रयोग कर मच्छर से बचें और ज्यादातर फुल आस्तीन के कपड़े पहने, उसके बावजूद अगर उन्हें बुखार या कोई अन्य लक्षण लगते हैं.तो तुरंत जांच कराकर मलेरिया का इलाज कराए, इस रोग में आप अपने आप को सेफ्टी कर खुद से ही बचा सकते हैं.
घर में न इकट्ठा होने दें पानी
मलेरिया का एक बेहतर बचाव यह भी है कि अपने घर में रुका हुआ पानी या कूलर में भरा हुआ पानी न रखें. कीटनाशक दवाओं का उपयोग करें और साथ ही साथ फुल आस्तीन के कपड़े पहनकर मच्छरों से बचाव ही मलेरिया से बचाव है. मौसम बदलने के साथ-साथ इस तरह की कई बीमारियां भी पनपती हैं और सावधानी से इससे बचाव किया जा सकता है.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 11:45 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-malaria-cases-are-increasing-in-bareilly-up-know-symptoms-and-prevention-from-experts-8632480.html