अंजू प्रजापति/रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर के केमरी रोड स्थित पहाड़ी गेट पर क्रिटिकल केयर ट्रामा सेंटर बनाया जा रहा है. क्रिटिकल केयर सेंटर के बनने से जिले के मरीजों को हाईटेक चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. सेंटर का निर्माण यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 18 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है, जिसमें सभी प्रकार की सर्जरी की सुविधा होगी. इसके अतिरिक्त सड़क हादसों में घायल गंभीर रोगियों को इलाज में काफी राहत मिलेगी.
क्रिटिकल केयर सेंटर का हो रहा निर्माण
रामपुर में क्रिटिकल केयर सेंटर बनने से ह्रदय रोगियों का ऑपरेशन कर कई जिंदगियों को बचाया जा सकेगा. इसका लाभ रामपुर समेत आसज-पास के जिलों को भी मिलेगा, लंबे समय के इंतजार के बाद घायलों को शहर में ही उपचार मिल सकेगा. पहले क्रिटिकल केयर सेंटर न होने के कारण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल और बीमार मरीजों को उपचार के लिए मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़ या दिल्ली रेफर कर दिया जाता था. कई बार ऐसी स्थिति में उपचार नहीं मिलने से मरीज बीच रास्ते में दम तोड़ देते हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया
रामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के अंतर्गत जनपद रामपुर में 50 बेड का क्रिटीकल केयर सेंटर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें आईसीयू वार्ड, आईसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन वार्ड, वेंटिलेटर, डिजिटल एक्सरे की भी मशीनें लगेंगी.
इसके अलावा यहां अर्थोपेडिक सर्जन और ह्रदय रोग विशेषज्ञ की भी तैनाती रहेगी. साथ ही नेशनल हाईवे होने की वजह से सड़क हादसे के शिकार होने वाले लोगों को भी समय पर इलाज देकर उनकी जान बचाई जा सकेगी. इसके साथ ही ह्रदय रोगियों की फ्री में सर्जरी होगी. इस अस्पताल का निर्माण सितंबर 2025 तक होने की संभावना है.
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 09:44 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-construction-rampur-critical-care-trauma-center-treatment-heart-patients-and-surgery-will-be-free-8588973.html