कोडरमा. पोलियो जैसे घातक बीमारी से निपटकर स्वस्थ समाज के निर्माण के उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत कोडरमा जिले में तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जिले और प्रखंड क्षेत्र के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
इन स्थानों पर दी जाएगी दो बूंद जिंदगी की
Bharat.one से विशेष बातचीत में सदर अस्पताल कोडरमा के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मणिकांत गुप्ता ने बताया कि पोलियो एक वायरल बीमारी है. पोलियो के चपेट में आने से शरीर के मांसपेशियां पैरालाइज हो जाती है. जिससे संक्रमित व्यक्ति अपंग हो जाता है. कई मामलों में उसे जीवन भर इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि जिले में 25 से 27 अगस्त तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 25 अगस्त को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालय, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार के मुख्य चौक आदि इलाकों में एएनएम, सहिया, सेविका के द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
छूटे बच्चों को घर-घर जाकर पिलाया जाएगा पोलियो ड्रॉप
उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान जिले में एक लाख 56 हजार 460 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. जिसके लिए प्रखंड क्षेत्र में ट्रांजिट एवं मोबाईल टीम को मिलाकर कुल 927 बूथ बनाया गया है. बूथों में पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1854 वैक्सीनेटर (एएनएम सहिया, वाॅलेंटीयर आंगनबाड़ी सेविका) को लगाया है.
अभियान की सफलता को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है. शिविर के दौरान जो बच्चे छूट जाएंगे. उनको एएनएम, सहिया, सेविका द्वारा 26 एवं 27 अगस्त को घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा. इसके लिए 107 सुपरवाईजर को लगाया गया है. वहीं जिला एवं प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. कार्यकम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय मोनिटरिंग टीम का भी गठन किया गया है.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 16:02 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-under-the-national-pulse-polio-campaign-a-camp-will-organized-in-koderma-from-25-to-27-august-8624271.html