Tuesday, September 10, 2024
25.9 C
Surat

रोज सिर्फ 15 मिनट करें यह छोटा सा काम, सेहत को मिलेंगे 15 गजब के फायदे, मेंटल हेल्थ भी होगी दुरुस्त


15 Minutes Climbing Stairs Benefits: आज के जमाने में अधिकतर लोग एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं. मॉल्स, मेट्रो स्टेशन से लेकर रेजिडेंशियल सोसाइटी में भी लिफ्ट का इस्तेमाल बेहद कॉमन है. इन सभी सुविधाओं के कारण लोग सीढ़ियां नहीं चढ़ते हैं. हालांकि लोगों को सीढ़ियां प्रतिदिन इस्तेमाल करनी चाहिए. सीढ़ियां चढ़ना एक आसान और फायदेमंद एक्सरसाइज है. रोजाना कुछ देर सीढ़ियां चढ़ना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो रोज 15 मिनट सीढ़ियां चढ़ने से सेहत को कई बड़े फायदे मिल सकते हैं.

सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन की रिपोर्ट के मुताबिक सीढ़ियां चढ़ना एक फिजिकल एक्टिविटी है और रिसर्च से पता चलता है कि प्रतिदिन कुछ मिनट शारीरिक गतिविधि करने से स्वास्थ्य बेहतर होता है. इससे शरीर के वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है और हार्ट हेल्थ दुरुस्त हो सकती है. सीढ़ियां चढ़ना आपकी फिजिकल हेल्थ ही नहीं, बल्कि मेंटल हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद है. सीढ़ियां चढ़ना शारीरिक गतिविधि को डेली रूटीन में शामिल करने का एक अच्छा तरीका है. यह अधिकतर लोगों के लिए आसान एक्सरसाइज है. अगर हम यह व्यायाम रोज करेंगे, तो शरीर फिट और तंदुरुस्त हो सकता है.

रोजाना 15 मिनट सीढ़ियां चढ़ने के 15 फायदे

– रोज सीढ़ियां चढ़ने से दिल की धड़कन सुधर सकती है और इससे हार्ट डिजीज का जोखिम कम हो सकता है.

– नियमित रूप से सीढ़ियां चढ़ने से कैलोरी तेजी से बर्न होती है और इससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

– सीढ़ियां चढ़ने से पैरों की मसल्स मजबूत हो सकती है. पैरों को मजबूत और हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.

– हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए सीढ़ियां चढ़नी चाहिए. इससे ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा कम होता है.

– फेफड़ों के लिए ऐसा करना फायदेमंद है. इससे फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है और श्वसन प्रणाली बेहतर होती है.

– नियमित सीढ़ियां चढ़ने से शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी कम होती है और शरीर के फैट पर्सेंटेज में कमी आने लगती है.

– इससे मेटाबोलिज्म तेज होता है और शरीर के पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से अवशोषित किया जा सकता है.

– मन की शांति के लिए भी सीढ़ियां चढ़नी चाहिए. इससे मानसिक तनाव कम होता है और मूड बेहतर होता है.

– इससे कोर्डिनेशन में सुधार आ सकता है. सीढ़ियां चढ़ने से लोगों का संतुलन और समन्वय बेहतर हो सकता है.

– एक स्टडी में पता चला है कि प्रतिदिन कुछ देर तक सीढ़ियां चढ़ने से लोगों का जीवनकाल बढ़ सकता है.

– सीढ़ियां चढ़ने से एनर्जी लेवल में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसा करने से थकावट दूर होती है और एनर्जी बढ़ती है.

– बेहद सावधानी के साथ रोजाना सीढ़ियां चढ़ना गर्भवती महिलाओं के लिए आसान और सुरक्षित व्यायाम है.

– सीढ़ियां चढ़ने से चिंता और डिप्रेशन से राहत मिलती है. ऐसा करने से मेंटल हेल्थ तेजी से बूस्ट हो सकती है.

– यह आदत आपके व्यायाम के प्रति प्रेरणा को बढ़ाती है और सक्रिय जीवनशैली को प्रोत्साहित करती है.

– रोज सीढ़ियां चढ़ने से कोरोनरी हार्ट डिजीज, हाई बीपी, डायबिटीज समेत कई बीमारियों का रिस्क कम होता है.

यह भी पढ़ें- Mpox की वैक्सीन होने के बावजूद लोगों को क्यों नहीं लगाई जा रही? डॉक्टर से जानें चौंकाने वाली बात


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amazing-benefits-of-climbing-stairs-15-minutes-everyday-seedhiyan-chadhne-ke-fayde-8635648.html

Hot this week

Parivartini Ekadashi 2024: कब है परिवर्तिनी एकादशी? अयोध्या के ज्योतिषी से जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व

अयोध्या: हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img