Friday, March 28, 2025
27.9 C
Surat

विष्णु और शिव का प्रिय है ये फूल, पीरियड की पीड़ाएं कर देता है छूमंतर


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Kaner benefit for health : कनेर का फूल विषाक्त है लेकिन अगर इसका सही तरीके से यूज किया जाए तो ये रामबाण औषधि में बदला जा सकता है. दाद खाज खुजली और सफेद दाग को गायब कर देता है.

X

पीला

पीला कनेर में फायदे 

हाइलाइट्स

  • कनेर का फूल पीरियड्स के दर्द में राहत देता है.
  • कनेर का लेप दाद, खाज, खुजली में फायदेमंद है.
  • कनेर का फूल विष्णु और शिव का प्रिय पुष्प है.

रायबरेली. बदलते वक्त के साथ ही हमारी जीवन शैली भी तेजी से बदली है. इसी बदलाव के चलते स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं. इन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग अंग्रेजी दवाओं के ऊपर निर्भर होते जा रहे हैं. इससे इतर, आयुर्वेदिक दवाएं भी हमारे शरीर के लिए कारगर हैं और हमारे शरीर को नुकसान भी नहीं पहुंचातीं. कनेर का फूल इन्हीं में से एक है. इसे धर्मग्रंथों में भगवान शिव और विष्णु का प्रिय पुष्प माना गया है. आयुर्वेद में ये एक औषधि के रूप में जाना जाता है.

रायबरेली की आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. स्मिता श्रीवास्तव (BAMS लखनऊ विश्वविद्यालय) के मुताबिक, ये पीत करवीर या दिव्य फूल के रूप में जाना जाता है. ये हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. कनेर का फूल देखने में जितना सुंदर होता है. ये उतना ही औषधीय गुणों से भरपूर है. यह हमें सर दर्द, फोड़े फुंसियों, दांत दर्द, महिलाओं को पीरियड्स के दिनों में होने वाले दर्द से भी राहत दिलाता है. बाल झड़ने की समस्या से भी राहत दिलाता है.

ऐसे करें उपयोग

Bharat.one से बात करते हुए डॉ. स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि कनेर का फूल विषाक्त होता है लेकिन हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद भी है. ये औषधि गुणों से भरपूर होता है, अगर आपके शरीर में दाद खाज खुजली या सफेद दाग है तो इसका लेप बनाकर शरीर में लगाने से राहत मिलती है. इसका काढ़ा बनाकर पीने से महिलाओं को पीरियड्स के दर्द से राहत मिलती है.

Disclaimer : इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. ये सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज का उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

homelifestyle

विष्णु और शिव का प्रिय है ये फूल, पीरियड की पीड़ाएं कर देता है छूमंतर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kaner-flower-poisonous-but-very-beneficial-for-health-local18-9030593.html

Hot this week

हाफ पैंट में ठसक… सिर पर डलिया, बेचते थे ऐसी चीज कि सरकारी बाबू भी हुए कायल

बलिया के ऐतिहासिक कोषागार कार्यालय परिसर में एक...

Topics

हाफ पैंट में ठसक… सिर पर डलिया, बेचते थे ऐसी चीज कि सरकारी बाबू भी हुए कायल

बलिया के ऐतिहासिक कोषागार कार्यालय परिसर में एक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img