Benefits of Oiling in Navel: आप बालों को हेल्दी रखने के लिए हेयर ऑयल लगाते हैं. स्किन को स्मूद और स्वस्थ बनाए रखने के लिए भी कई तरह के नेचुरल तेल को अप्लाई करने की सलाह एक्सपर्ट देते हैं. लेकिन क्या कभी आप अपनी नाभि में तेल लगाते हैं? हो सकता है आपको ये थोड़ा अजीब लग रहा हो, लेकिन नाभि में ऑयल डालना भी कई तरह से फायदेमंद होता है. चलिए जानते हैं नाभि में तेल लगाने के महत्व और फायदे क्या होते हैं.
नाभि में तेल लगाने का महत्व
डायटिशियन अमनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में नाभि में तेल लगाने के महत्व और फायदों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. चलिए जानते हैं क्या-क्या हैं इसके महत्व-
– नाभि शरीर का अत्यधिक एब्जॉर्ब करने वाला भाग है. ऐसे में यहां तेल लगाने या डालने से शरीर में ये अंदर तक पहुंचता है.
– नाभि को ऊर्जा केंद्र माना जाता है. ऐसे में यहां तेल लगाने से ऊर्जा को संतुलित बनाए रखने में मदद मिल सकती है.
– डिटॉक्सिफिकेशन की तरह असर दिखाता है. जब आप नाभि में तेल लगाते हैं तो शरीर से विषाक्त पदार्थों और अशुद्धियों को दूर करने में मदद मिल सकती है.
– नाभि रिप्रोडक्टिव सिस्टम से जुड़ी होती है. इसमें तेल लगाने से हार्मोन को रेगुलेट करने में मदद मिल सकती है.
– नाभि में ऑयल अप्लाई करने से सूंपूर्ण सेहत को लाभ होता है. इससे शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से फायदे हो सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-11-top-surprising-health-benefits-of-oiling-in-navel-know-why-its-important-nabhi-me-tel-lagane-ke-fayde-in-hindi-8593246.html