How to improve Iron Deficiency: अधिकतर लोगों के शरीर में आयरन की कमी देखी जाती है. खासकर, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में खून, आयरन, एनर्जी की कमी अधिक होती है. ऐसा इसलिए भी हो सकता है, क्योंकि महिलाएं अपने खानपान पर अधिक ध्यान नहीं देती हैं. कुछ लोगों में पाचन, स्किन, बालों से संबंधित भी समस्याएं होती हैं. इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाना है तो आप घर पर बेहद ही आसान सी रेसिपी से मुखवास यानी माउथ फ्रेशनर बनाकर सेवन करना शुरू कर दें. यह एक आयुर्वेदिक माउथ फ्रेशनर है, जिसे बनाने के लिए आपको सिर्फ तीन सामग्री की जरूरत पड़ेगी. ये स्वादिष्ट माउथ फ्रेशनर कोई भी खा सकता है. इससे आप अपना हीमोग्लोबिन, एनर्जी लेवल और पाचन तंत्र को दुरुस्त बनाए रख सकते हैं. ये मुखवास बालों और स्किन को हेल्दी रखता है. चलिए जानते हैं इस मुखवास (Mukhwas) की रेसिपी, सामग्री, खाने के फायदे और डोज के बारे में यहां. मुखवास की रेसिपी और इसके फायदों के बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है आयुर्वेद की एक्सपर्ट डॉक्टर दीक्षा भावसार ने.
मुखवास बनाने के लिए सामग्री
आंवला-10
चुकंदर-3
सेंधा/काला नमक- 1 छोटा चम्मच
आंवला के फायदे- इसमें विटामिन सी होता है, जो आयरन को अवशोषित करने में मदद करता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बूस्ट करता है. विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है. पाचन में सहायता करता है. आंवला हेयर फॉल, थायराइड, एसिडिटी और त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए सबसे अच्छा फल है. आयुर्वेद में इसका प्रयोग प्राचीन काल से होता आ रहा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-home-remedies-for-improving-iron-deficiency-indigestion-fatigue-amla-beetroot-mukhwas-or-mouth-freshener-benefits-dose-storage-recipe-in-hindi-8530778.html