Wednesday, November 13, 2024
33 C
Surat

सफेद दाग और शुगर से मिलेगी राहत, बिहार में मिला ये दुर्लभ औषधीय पौधा, जानिए इसके रामबाण फायदे


गया: गया जिले के ब्रह्मयोनी पर्वत पर डायबिटीज को नियंत्रित करने वाली औषधि का खजाना मिला है. दिल्ली से आई एक शोध टीम ने इस पर अध्ययन किया और पाया कि इस पहाड़ी पर पाए जाने वाले जिम्नेमा सिल्वेस्ट्रे, जिसे आमतौर पर गुड़मार के नाम से जाना जाता है, में मधुमेह जैसी बीमारी पर काबू पाने की अद्वितीय क्षमता है. गुड़मार में पाए जाने वाले जिम्नेमिक एसिड में रक्त शर्करा को घटाने की विशेष क्षमता है. यह औषधीय गुण बीजीआर-34 जैसी दवा के साथ-साथ लिपिड प्रोफाइल को भी नियंत्रित करने में सहायक हैं.

2022 में एम्स, नई दिल्ली ने एक अध्ययन में पुष्टि की कि बीजीआर-34 न केवल रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में बल्कि मोटापा कम करने में भी प्रभावी है. गुड़मार में मौजूद फ्लेवोनोइड्स और सैपोनिन्स लिपिड मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करते हैं। फ्लेवोनोइड्स में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जबकि सैपोनिन्स कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं. यह पौधा सीएसआईआर द्वारा विकसित दवा बीजीआर-34 का मुख्य घटक भी है.

डायबिटीज के मरीजों के लिए है रामबाण
शोध के अनुसार, जिम्नेमिक एसिड आंत की बाहरी परत में रिसेप्टर्स को भर देता है, जिससे मीठा खाने की इच्छा कम हो जाती है और चीनी के अणुओं का अवशोषण कम होता है, जिससे रक्त में शुगर का स्तर घट जाता है. यह दवा डायबिटीज के मरीजों के लिए अत्यधिक प्रभावी है. गुड़मार के साथ पिथेसेलोबियम डुल्स और जिजिफस जुजुबा जैसे अन्य पौधों पर भी शोध जारी है.

सफेद दाग हो जाएंगे गायब
गया के सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गुड़मार में औषधीय गुण होते हैं, और इसके पत्तों का सेवन करने से रक्त में शुगर की मात्रा कम होती है. इस औषधि का उपयोग आयुर्वेद में भी किया जाता है. इसके अलावा, गुड़मार की जड़ को पीसकर सफेद दाग पर लगाने से सफेद दाग खत्म हो सकते हैं. इस पौधे में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-डायबिटिक और एंटी-वर्म गुण भी हैं, जो पेट में मौजूद कीड़ों को मारने में सहायक होते हैं.शोध टीम का मानना है कि इन जड़ी-बूटी वाले पौधों को विलुप्त होने से बचाने के लिए इनके संरक्षण और खेती के लिए स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-will-get-relief-from-vitiligo-and-sugar-this-rare-medicinal-plant-found-in-bihar-8602189.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img