01

इन दिनों बाजार में एक खास तरह की केरी आई है, जो साल में सिर्फ एक महीने, यानी सावन माह में मिलती है. हम बात कर रहे हैं रामकली केरी की. इस केरी को देखकर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. इसे कच्चे आम के रूप में भी जाना जाता है, जिसकी खटास से लोगों के मुंह में स्वाद आता है.इन दिनों बाजार में रामकली केरी की काफी मांग दिखाई दे रही है. दुकानदार श्याम तंवर ने बताया कि बाजार में इस समय रामकली केरी उपलब्ध है, जो उत्तर प्रदेश से आती है. यह सब्जी केवल सावन माह में बिकती है और लोग इसका आचार बनाने के लिए उपयोग करते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-before-the-end-of-sawan-definitely-eat-ramkali-sugar-and-stomach-diseases-will-go-away-8592434.html