नैनीताल: क्या आपको कभी कुत्ते ने काटा है? अगर हां, तो आपको लोगों ने 24 घंटे के भीतर इंजेक्शन लगवाने की सलाह जरूर दी होगी. दरअसल अगर कुत्ते के काटने के बाद इंजेक्शन न लगवाने पर शरीर में रेबीज वायरस फैलने लगता है. रेबीज़ वायरस संक्रमित जानवरों की लार से फैलता है. रेबीज़ वायरस की वजह से व्यक्ति की जान तक जा सकती है लेकिन क्या आपको पता है कि सिर्फ कुत्ते के काटने से ही रेबीज संक्रमण नहीं होता है. कुत्ते के अलावा भी कई ऐसे स्तनधारी जानवर हैं, जिनके काटने से रेबीज इंफेक्शन हो सकता है.
उत्तराखंड के नैनीताल स्थित बीडी पाण्डे जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल (एमबीबीएस, एमडी) ने Bharat.one से खास बातचीत के दौरान बताया कि कुत्ते के अलावा अगर लोमड़ी, चूहा, चमगादड़, बंदर और बिल्ली ये जानवर आपको काट लें, तो फौरन अस्पताल जाकर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाना चाहिए. उन्होंने बताया कि इन जानवरों के काटने से भी रेबीज हो सकता है. इन जानवरों के काटने के बाद 24 घंटे के अंदर रेबीज का इंजेक्शन लगाना जरूरी है. रेबीज का इंजेक्शन ज्यादातर राज्यों के सरकारी अस्पतालों में यह बिल्कुल फ्री उपलब्ध होते हैं.
ये हैं रेबीज के लक्षण
डॉ. दुग्तल बताते हैं कि यदि किसी को रेबीज होता है तो उसे हवा और पानी से डर लगने लगता है इसके साथ ही वह उल्टा-सीधा बोलता है. उसे खाना खाने में और सांस लेने में भी तकलीफ होती है. यहां तक की मरीज की जान तक जा सकती है. इसलिए इन जानवरों के काटने के बाद रेबीज का इंजेक्शन जरूर लगाना चाहिए.
कुत्ते के काटने के बाद करें ये काम
डॉ. दुग्ताल बताते हैं कि आए दिन डॉग बाइट के केस अस्पताल में आते हैं जिनमें पालतू और आवारा कुत्तों के द्वारा काटने के मामले देखे गए हैं. ऐसे में यदि कुत्ता काट ले तो सबसे पहले घाव को पानी से और साबुन से अच्छी तरीके से साफ करना चाहिए. उसके बाद उसपे कुछ एंटीसेप्टिक क्रीम लगाना चाहिए. बहुत से लोग घाव पर बैंडेज लगाते हैं जो नहीं लगाना चाहिए. और फौरन अस्पताल में आकर उपचार करवाना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 11:46 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-apart-from-dogs-rabies-can-also-be-caused-by-the-bite-of-these-five-animals-8661588.html