Chyawanprash Benefits: आमतौर पर लोग समझते हैं कि च्यवनप्राश सिर्फ शरीर में गर्मी को बढ़ाता है लेकिन यह सिर्फ गर्मी के लिए नहीं है, इससे पूरे शरीर की नस-नस पर असर होता है. आयुर्वेद में सदियों से च्यवनप्राश का इस्तेमाल किया जाता है. पुराने लोग तो सर्दी आने से पहले ही च्यवनप्राश का सेवन शुरू कर देते थे. खासकर बुजुर्ग लोग. हालांकि च्यवनप्राश सिर्फ बुजुर्गों के लिए नहीं है. यह जवानों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके इतने फायदे हैं कि शरीर की नस-नस पर इसका असर होता है. च्यवनप्राश में पाचन तंत्र से लेकर हड्डियों तक को मजबूत करने की क्षमता है. सबसे बड़ा फायदा इसका यह है कि यह शरीर में उम्र के असर को कम करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-amazing-health-benefits-of-chyawanprash-boost-immunity-digestion-stamina-producing-heat-in-nerves-9009665.html