Sunday, December 8, 2024
23 C
Surat

सिर्फ 7 दिन के अंदर वजन हो जाएगा कम ! फॉलो करें करामाती टिप्स, गायब होने लगेगी शरीर की चर्बी


Simple Tips For Weight Loss: लंबी उम्र तक स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए शरीर का वजन कंट्रोल रखना बेहद जरूरी होता है. आज के जमाने में अनहेल्दी लाइफस्टाइल और जंक फूड्स के सेवन की वजह से लोगों का वजन तेजी से बढ़ रहा है. करोड़ों की तादाद में लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं. शरीर का वजन लिमिट से ज्यादा हो जाए, तो डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ने लगता है. वजन कम करना चैलेंजिंग होता है, लेकिन हेल्दी तरीके अपनाए जाएं, तो वजन तेजी से कम किया जा सकता है. वेट लॉस के जरिए लोग फिटनेस बेहतर कर सकते हैं.

नोएडा के डाइट मंत्रा क्लीनिक की फाउंडर और सीनियर डाइटिशियन कामिनी सिन्हा ने Bharat.one को बताया कि शरीर का वजन घटाने के लिए हमेशा हेल्दी तरीके अपनाने चाहिए. कई लोग वेट लॉस के लिए खाना छोड़ देते हैं, जिससे उनकी मसल्स कमजोर होने लगती हैं. इससे कई गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं. ऐसे में लोगों को वजन कम करने के लिए खाना-पीना नहीं छोड़ना चाहिए. हेल्दी डाइट, बेहतर लाइफस्टाइल और एक्सरसाइज के जरिए तेजी से वजन कम किया जा सकता है. वेट लॉस में डाइट और एक्सरसाइज का अहम योगदान होता है.

7 दिन में ऐसे कम करें अपना वजन

डाइट में शामिल करें फल और सब्जियां- तेजी से वजन कम करने के लिए अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा फल और सब्जियां शामिल करें. इनमें फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और कैलोरी काउंट को कम करने में मदद मिलती है. इससे वजन तेजी से कम होने लगता है. डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां पालक, मेथी और सलाद शामिल करें. प्रोटीन से भरपूर दाल, चना, मछली, चिकन और अंडे का सेवन करना चाहिए. इससे वेट लॉस के दौरान प्रोटीन आपकी मसल्स को मजबूत बनाए रखता है.

प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में पिएं पानी- पानी वेट लॉस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वजन घटाने के लिए रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं. यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देता है. पानी पीने से भूख को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. दिनभर लोगों को खूब पानी पीना चाहिए, लेकिन रात में ज्यादा पानी पीने से बचें. रात को सोने से पहले ज्यादा पानी पीने से नींद की क्वालिटी खराब हो सकती है.

फिजिकली एक्टिव रहने की कोशिश करें- शारीरिक गतिविधियां वजन घटाने में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. हर दिन कम से कम 30-45 मिनट की कार्डियो वर्कआउट करें. जैसे दौड़ना, तैरना, या जंपिंग जैक्स. यह कैलोरी बर्न करने में मदद करता है. वेट ट्रेनिंग या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करें, ताकि आपकी मांसपेशियों को मजबूती मिले और फैट बर्न हो. आप घर पर भी हल्के डंबल से वर्कआउट कर सकते हैं. अगर आप एक्सरसाइज के लिए समय नहीं निकाल सकते, तो दिनभर चलने की कोशिश करें. लिफ्ट के बजाय सीढ़ियां चढ़ें और पैदल चलने की कोशिश करें.

शुगर और रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स से बचें- शुगर और रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स वजन बढ़ाने का एक बड़ा कारण हो सकते हैं. शुगरी ड्रिंक्स और मिठाइयों से दूर रहें. शुगर की ज्यादा मात्रा शरीर में फैट जमा कर सकती है और स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकती है. बर्गर, पिज्जा और बेकरी प्रोडक्ट खाने से बचें. इनसे ब्लड शुगर में तेजी से वृद्धि होती है, जो वजन बढ़ाने में योगदान करती है. वजन कम करने के लिए जंक फूड्स से पूरी तरह दूरी बना लेनी चाहिए.

अच्छी नींद लें और तनाव कम करें- नींद का वजन घटाने पर सीधा असर होता है. रोजाना 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें. पर्याप्त नींद से शरीर का मेटाबोलिज्म ठीक से काम करता है और हार्मोन संतुलित रहते हैं, जो वजन घटाने में मदद करते हैं. इसके अलावा अच्छी मेंटल हेल्थ भी वजन घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. तनाव से बचने की कोशिश करें. योग, ध्यान, और गहरी सांस लेने की तकनीकें तनाव को कम करने में सहायक हो सकती हैं. इससे वजन घटाने में भी मदद मिलती है. याद रखें कि वजन घटाने का सही तरीका एक सतत प्रक्रिया है और यह अचानक कम नहीं होता है. इसमें वक्त लगता है.

यह भी पढ़ें- अब कोबरा काट ले, तब भी बच सकेगी जान ! वैज्ञानिकों ने ढूंढा इलाज का नया तरीका, जहर होगा बेअसर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amazing-tips-to-lose-weight-in-just-7-days-body-extra-fat-will-start-melting-know-miraculous-plan-8546475.html

Hot this week

Topics

Career Rashifal Today 8 December Aries to Pisces Cancer Lion zodiac signs will benefit Weekly horoscope of 12 zodiac

उज्जैन. आज का दिन यानी 8 दिसंबर 2024...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img