Monday, September 9, 2024
27 C
Surat

सोलापुर में लड़कियों को मिल रही नि:शुल्क सेल्फ डिफेंस की क्लास, बन रहीं सशक्त


सोलापुर: क्या आधुनिक समय में भारतीय मार्शल आर्ट ख़त्म हो रही है? एक प्रश्न उठता है. लेकिन सोलापुर में रुद्रशक्ति गुरुकल की ओर से शिव की विरासत को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. सोलापुर शहर के जूना विद्या घरकुल में लड़कियों को शिव काल के मर्दाना खेल और मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लड़कियों को ट्रेनिंग देने वाले विवेक मिस्किन ने इस बारे में ज्यादा जानकारी दी है.

रूद्रशक्ति गुरूकुल, सोलापुर
सोलापुर में, रुद्रशक्ति गुरुकुल पिछले कुछ वर्षों से लड़कियों को शिवकला खेल और आत्मरक्षा की शिक्षा दे रहा है. सुबह 6 बजे से लड़कियों को लाठी-डंडा, बेल्ट, भाला, खंजर लड़ाई, तलवार, द्वंद्वयुद्ध आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है. आत्मरक्षा के लिए इस मार्शल आर्ट को सीखना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही यह लड़कियों और महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भी उतना ही जरूरी है. इसलिए मिस्किन ने अपील की है कि लड़कियों को शिव पीरियड सर्जरी की कला सीखनी चाहिए.

लड़कियों को सिखा रहे सेल्फ डिफेंस
शिव की कला सीखने से व्यक्ति किसी भी स्थिति में आत्म-संयम का आदी हो जाता है. हथियार सीखना हमें अपनी ताकत का एहसास कराता है. प्राचीन मार्शल आर्ट में महारत हासिल करने से आत्मविश्वास भी बढ़ता है और महिलाएं सशक्त होती हैं. इसलिए हर उम्र की महिलाओं और लड़कियों को शिव समय की कला सीखनी चाहिए. मिस्किन का यह भी कहना है कि गुरुकुल की ओर से अब तक 7 हजार से ज्यादा महिलाओं और लड़कियों को मुफ्त ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

महिलाओं के लिए जरूरी है शिव कला
इस बीच, महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए शिव की कला सीखने की जरूरत है. इससे महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं भी कवर हो सकेंगी. साथ ही विवेक मिस्किन ने यह राय व्यक्त की है कि प्रशिक्षण से महिलाओं एवं लड़कियों का उत्पीड़न अवश्य रुकेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-free-self-defence-class-are-given-to-girls-in-solapur-maharashtra-8591941.html

Hot this week

Topics

चातुर्मास का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व, देशभर से साधु संतों का जमावड़ा

जिले के रेवदर में नंदगांव मनोरमा गोलोक नंदगांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img