Sunday, December 7, 2025
30 C
Surat

हड़ताल खत्‍म, कल अस्‍पतालों में इलाज के लिए मरीज जाएं या नहीं? जान लें अपडेट


कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्‍टर की हत्‍या को लेकर 11 दिनों से हड़ताल पर चल रहे रेजिडेंट डॉक्‍टरों ने आज हड़ताल को खत्‍म करने का ऐलान कर दिया है. देशभर के अस्‍पतालों में चली इस हड़ताल से न केवल मरीजों को भारी दिक्‍कतें हुई हैं बल्कि जिन मरीजों को इन दिनों में इलाज नहीं मिल पाया है, उनकी भारी भीड़ अब आने वाले दिनों में देखने को मिलेगी.

सीजेआई चंद्रचूड़ के भरोसा दिलाने के बाद सबसे पहले एम्‍स नई दिल्‍ली के डॉक्‍टरों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया. इसके बाद सभी राज्‍यों की रेजिडेंट डॉक्‍टर्स एसोसिएशन की बैठक के बाद फेमा ने भी हड़ताल को खत्‍म करने का ऐलान किया और 23 अगस्‍त से अस्‍पतालों में फिर से काम शुरू करने की बात कही.

ये भी पढ़ें 

डेंगू-मलेरिया नहीं, अब इस बीमारी ने मचाया हाहाकार, कोविड की तरह फैल रहा संक्रमण, घर में एक बीमार तो सबका नंबर आना तय

ऐसे में 23 अगस्‍त यानि शुक्रवार को सभी अस्‍पतालों में रेजिडेंट डॉक्‍टर्स अपनी सेवाएं देंगे और ओपीडी से लेकर इलेक्टिव ऑपरेशन थिएटर, रेडियोलॉजिकल जांचें, लैबोरेटरी जांचें, मरीजों की भर्ती, न्‍यूक्लियर मेडिसिन आदि सुविधाएं अपनी 100 फीसदी क्षमता के साथ शुरू हो जाएंगी. लिहाजा जो भी मरीज अस्‍पतालों में इलाज के लिए आएंगे, उन्‍हें इलाज मिल सकेगा.

बता दें कि हड़ताल के चलते दिल्‍ली के एम्‍स, सफदरजंग, आरएमएल, एलएनजेपी, हेडगेवार, दिल्‍ली कैंसर इंस्‍टीट्यूट आदि बड़े अस्‍पतालों के अलावा छोटे अस्‍पतालों में भी मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा था. दूर-दराज से आए मरीज लौट-लौट कर वापस जा रहे थे. हालांकि शुक्रवार के बाद से मरीजों को राहत मिलने की उम्‍मीद है.

ये भी पढ़ें 

मंकीपॉक्‍स पर AIIMS में तैयारी तेज, मरीजों को कैसे करना है हैंडल? जारी हुए दिशानिर्देश


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kolkata-doctor-murder-case-doctors-strike-end-now-patients-can-come-to-hospitals-to-avail-opd-radiological-tests-ot-and-other-medical-services-8620326.html

Hot this week

Topics

पाली का हेली हलवा: जॉइंट पेन में लाभकारी | Pali Haili Halwa Benefits for Joint Pain

पाली. राजस्थान का पाली जिला अपने गुलाब हलवे...

Saturn in second house। दूसरे भाव में शनि के उपाय

Saturn In 2nd House: ज्योतिष में दूसरे भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img