Monday, October 7, 2024
31.3 C
Surat

हमेशा हाई रहता है शुगर लेवल? सुबह खाली पेट पिएं यह जूस, वेट लॉस के साथ बूस्ट होगी इम्यूनिटी


साबूत और पत्ते वाली धनिया एक ऐसी जड़ी बूटी है जो भारतीय व्यंजनों में खूब इस्तेमाल की जाती है. इतना ही नहीं इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स है, जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. रोजाना इसके सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है. इसके अलावा यह आपके हार्ट से और पाचन से जुड़ी समस्याओं में राहत दिलाती है. वेट लॉस जर्नी में यह बहुत फायदेमंद है. इसके पत्तों में नैचुरल खुशबू है जो आपके फूड को और महका देती है. यह विटामिन-A, C, K, आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस सहित कई पोषक तत्वों से भरपूर है.

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, आप हर सुबह अपने डाइट में धनिए का जूस शामिल कर सकते हैं. सुबह-सुबह एक छोटा गिलास धनिया का जूस पीना पाचन संबंधी समस्याओं के लिए सबसे अच्छा घरेलू उपाय हो सकता है. यह पाचन एंजाइमों के उत्पादन को बढ़ाता है, जो पाचन में सहायता करता है और सूजन, गैस और अपच को कम करता है. यह पेट फूलने और अन्य पेट संबंधी असुविधा को दूर करने में भी मदद कर सकता है.

वेट कंट्रोल
वजन घटाने की चाहत रखने वाले लोग इस आसान से बनने वाले ड्रिंक को अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं. धनिया में कैलोरी कम होती है. इसके अलावा, यह आपके शरीर के टॉक्सिन को निकालता है. इसका ड्रिंक वजन हटाने में सहायता करता है.

बल्ड शुगर
डायबटीज मरीजों के लिए, धनिया का रस काफी फायदेमंद है. यह आपके शुगर लेवल को कंट्रोल करता है. इसे खाली पेट पीने से पूरे दिन का ब्लड शुगर लेवल नॉर्मल रहता है. इसलिए, आप अपने डेली रूटीन में इसे शामिल कर सकते हैं.

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है
विटामिन, खनिज और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर धनिया आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकता है. धनिया में विटामिन सी होता है, जो संक्रमण को रोकने में मदद करता है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है. रोजाना सेवन से सर्दी, जुकाम और आंखों से जुड़ी समस्या से राहत मिल सकती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-4-health-benefits-of-dhania-juice-know-how-to-add-in-your-diet-also-help-in-weight-loss-journey-and-diabetes-8689812.html

Hot this week

छतरपुर का महामुलिया उत्सव: बच्चों के लिए खास, 15 दिन तक चलता है यह अनोखा पर्व

छतरपुर: आधुनिक दौर में जहां बच्चे ज्यादातर समय...

Topics

रामग्राम के बौद्ध स्तूप में आखिर क्या है खास, इतिहासकार से जानें रहस्य

महाराजगंज जिले के चौक क्षेत्र स्थित रामग्राम अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img