दरभंगा. दरभंगा में कैंसर और किडनी जैसी गंभीर बीमारी के मरीजों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है. यहां के दरभंगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल इन रोगियों को मुफ्त इलाज मिलने वाला है.
दरभंगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल उत्तर बिहार का एक मात्र सबसे बड़ा अस्पताल है. ये अस्पताल अब हार्ट, किडनी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का मेदांता जैसे अस्पताल में मुफ्त में इलाज करवाएगा. ये सुविधा सिर्फ उन मरीजों को मिलेगी जो अपना इलाज बड़े अस्पताल में कराने में सक्षम नहीं हैं. दरभंगा डीएमसीएच अस्पताल प्रशासन इन मरीजों का मेदांता जैसे बड़े अस्पतालों में इलाज करवाएगी वह भी बिल्कुल मुफ्त में.
मरीज को क्या करना होगा
अब इसके लिए मरीज कैसे एप्लाय करें कि उन्हें बेहतर इलाज मिल जाए. इस बारे में डीएमसीएच अधीक्षक डॉक्टर अलका झा ने बताया मेदांता जय प्रभा हॉस्पिटल कंकड़बाग में यह सुविधा मरीजों को मिल सकती है. लेकिन इसके लिए सिर्फ वही मरीज पात्र होंगे जिनकी या जिनके अभिभावकों की सालाना आय ढाई लाख वार्षिक रुपए से कम हो. इसके लिए एक पोर्टल उपलब्ध है. मरीज को वहां अपने कुछ दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. मेदांता अस्पताल से उन मरीजों को सीधा फोन पहुंचेगा और भर्ती के लिए बुलाया जाएगा. भर्ती करने के बाद उनका सारा इलाज मुफ्त में कराया जाता है.
किन मरीजों को मिलेगी सुविधा
दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ये सुविधाएं कैंसर, किडनी और हार्ट के मरीजों को खासतौर से दी जाएंगी. इन गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों का अगर दरभंगा में इलाज संभव नहीं है तो उन्हें डीएमसीएच से सुविधा संपन्न अस्पताल में रेफर किया जाता है. गरीब मरीजों के लिए यह एक बहुत बड़ी सुविधा है.
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 16:49 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/bihar/darbhanga-dmch-will-provide-free-treatment-to-serious-heart-kidney-and-cancer-patients-at-medanta-jayaprabha-hospital-8544565.html