Agency:Bharat.one Himachal Pradesh
Last Updated:
World Cancer day: हिमाचल प्रदेश के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में हर साल 2400 से 2600 नए कैंसर के मरीज दर्ज होते हैं. विश्व कैंसर दिवस पर लोगों को कैंसर से बचाव और जीवनशैली के बारे में जागरूक किया जाता है…और पढ़ें

हिमाचल में 2024 में दर्ज किए गए कैंसर के 2,532 मरीज
हाइलाइट्स
- IGMC में हर साल 2400-2600 नए कैंसर मरीज दर्ज होते हैं।
- 2024 में IGMC में 2532 कैंसर मरीज दर्ज किए गए।
- हिमाचल में लंग्स और स्तन कैंसर के मरीज अधिक हैं।
शिमला. कैंसर बहुत गंभीर और सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है. कैंसर से पीड़ित मरीजों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, कैंसर से निपटने के लिए पूरी दुनिया कई प्रकार के प्रयास कर रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार भी कैंसर से निपटने के लिए कई प्रकार की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. साथ ही हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(IGMC) में कैंसर से लड़ने के लिए कई आधुनिक लैब और मशीनों को स्थापित किया गया है. बता दे की IGMC में हर साल करीब 2400 से 2600 नए कैंसर के मरीज दर्ज किए जाते है.
जागरूकता के लिए मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस
IGMC के कैंसर अस्पताल के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ मनीष गुप्ता ने बताया कि IGMC में हर साल 2400 से 2600 नए कैंसर के मरीज दर्ज किए जाते हैं. बीते वर्ष 2024 में IGMC में 2 हजार 532 मरीज दर्ज किए गए थे. हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोगों को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक किया जाता है. लोगों को किस प्रकार से कैंसर से बचाव करना चाहिए, इसके लिए किस प्रकार की जीवन शैली को अपनाना चाहिए. इस बारे में भी लोगों को जानकारी दी जाती है.
सबसे अधिक लंग्स कैंसर के मरीज
मनीष गुप्ता बताते है कि देश भर में मुंह का कैंसर पुरुषों में अधिक पाया जाता है. लेकिन, हिमाचल में लंग्स कैंसर के मरीज अधिक है. क्योंकि, प्रदेश में तंबाकू का सेवन धूम्रपान के माध्यम से अधिक किया जाता हैं. प्रदेश में औसतन 2500 कैंसर के मामलों में से 350 से 400 मामले केवल लंग्स कैंसर के होते है. वहीं, महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे अधिक देखने को मिलता है. कैंसर की बढ़ती हुई बीमारी का कारण मौजूदा समय की बदलती हुई जीवनशैली है. लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है और कोई भी लक्षण दिखने पर अस्पताल में चेकअप करवाना चाहिए.
Shimla,Himachal Pradesh
February 04, 2025, 18:39 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-world-cancer-day-himachal-pradesh-2532-cancer-patients-registered-in-2024-breast-cancer-lung-cancer-symptoms-local18-9008245.html