Thursday, December 11, 2025
14 C
Surat

अजवाइन पानी का ये घोल, सर्दियों का सबसे हिट फॉर्मूला, दूर रहेंगी घातक बीमारियां, एक चुटकी काफी – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Ajwain Pani ke Fayde : ठंड में शरीर को गर्म रखना, पाचन और मौसमी बीमारियों से बचना आसान नहीं होता हैं. ऐसे में रसोई में मौजूद कई घरेलू मसाले प्राकृतिक औषधि का काम करते हैं. इन्हीं में अजवाइन सबसे प्रभावी मानी जाती है. जब अजवाइन को गर्म पानी के साथ पिया जाता है, तो ये शरीर को अंदर से मजबूत बनाकर कई रोग दूर करती है.

पाचन शक्ति

सर्दियों में तला-भुना और भारी भोजन अधिक खाया जाता है, जिससे पेट फूलना, गैस और अपच जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. अजवाइन में थाइमोल पाया जाता है, जो पाचन एंजाइम को सक्रिय कर भोजन को आसानी से पचाने में मदद करता है. रात के भोजन के बाद एक गिलास गर्म पानी में चुटकीभर अजवाइन मिलाकर पीने से पाचन बेहतर रहता है.

गैस और पेट दर्द

अजवाइन और गर्म पानी का मिलन उन लोगों के लिए बहुत लाभकारी है, जो गैस, एसिडिटी और पेट दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं. यह पेट में जमा गैस को प्राकृतिक तरीके से बाहर निकालकर आंतों की गति को सामान्य बनाते हैं. इसके रोजाना सेवन से पेट हल्का और सुबह की समस्या भी कंट्रोल रहती है.

सर्दी-जुकाम

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की पांच साल अनुभवी चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना तिवारी बताती हैं कि ठंड बढ़ते ही सर्दी-जुकाम और खांसी आम होने लगती है. इसमें अजवाइन शरीर को गर्माहट और बलगम को ढीला करती है. अजवाइन को पानी में उबालकर सिप-सिप करके पीने या इसकी भाप लेने से बड़ी राहत मिलती है. यह नुस्खा बच्चों और बड़ों दोनों के लिए सुरक्षित है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

गले की खराश और कफ

अजवाइन में प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो गले की सूजन को कम करने में लाभकारी होते हैं. लगातार खांसी, गले में जलन और कफ जमने पर गर्म अजवाइन पानी का सेवन काफी राहत देता है. ठंडी हवा के संपर्क से होने वाली जलन में भी इसका असर तुरंत अनुभव होता है.

वजन कम

सर्दियों में भूख भी बढ़ जाती है, इसी से वजन भी तेजी से बढ़ने लगता है. ऐसे में अजवाइन और गर्म पानी एक प्राकृतिक वेट लॉस ड्रिंक की तरह काम करता है. यह मेटाबॉलिज्म तेज कर शरीर में मौजूद अतिरिक्त फैट को जलाने में सहायक है. सुबह खाली पेट इसका रोजाना सेवन से वजन कंट्रोल किया जा सकता हैं.

सेवन का सही तरीका

अजवाइन को रातभर पानी में भिगोकर रख देना चाहिए और सुबह उबालकर पीना लाभकारी होता है. रात में खाने के बाद गर्म पानी के साथ एक चुटकी अजवाइन लेना भी अच्छा माना जाता है. नियमित लेकिन नियंत्रित मात्रा में इसका सेवन शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है. अगर किसी गंभीर रोग से ग्रस्त हो, तो आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श जरूर लें, वरना ये हानिकारक भी हो सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अजवाइन पानी का ये घोल, सर्दियों का सबसे हिट फॉर्मूला, दूर रहेंगी बीमारियां


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-celery-water-benefits-in-winter-ajwain-pani-ke-fayde-local18-9950249.html

Hot this week

Topics

Mars in Ninth House। नौवें भाव में मंगल का प्रभाव

Mars In 9th House: ज्योतिष में नौवां भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img