Monday, October 6, 2025
25.1 C
Surat

अस्थमा से लेकर बच्चों के दस्त का इलाज है ये घास, जंगली समझकर उखाड़ कर न फेंके, पहचानें और जानें फायदे


Last Updated:

Dudhi Grass Benefits. एक घास ऐसी भी पाई जाती है, जिसे जानवर तो नहीं खाते लेकिन इंसानों के लिए ये औषधि से कम नहीं. सालों से लोग इसे दवा के तौर पर उपयोग कर रहे हैं. आयुर्वेद में इस घास को बच्चों की बीमारी जैसे दस्त और पेट के कीड़े मारने में करते हैं. जानें इसके फायदे.

Tips and Tricks

दूधी घास का नाम सुनते ही लोग सोचते हैं कि ये हमारे लिए एक कचरा है, जिसे उखाड़कर या काटकर कचरे में फेंक देना है. लेकिन, मध्य प्रदेश के छतरपुर में इस घास को औषधि के रूप में इस्तेमाल करते हैं. यही नहीं, इस घास को खाने से कई तरह की बीमारियों का इलाज किया जा सकता है.

Health Tips

खासकर बच्चों की बीमारियों में ये घास रामबाण है. छतरपुर के स्थानीय लोग इसे दूधी घास कहते हैं. नाम से ही साफ है कि इस घास से दूध भी निकलता है. दूधी घास में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं. यह डायबिटीज, अस्थमा, खांसी-जुकाम, बालों की समस्याओं में भी फायदेमंद है.

Health tips

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. आरसी द्विवेदी ने Bharat.one को बताया कि इस घास में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. आयुर्वेद में इसका खास महत्व है.

Tips and Tricks

हालांकि, इसका सेवन सीधे नहीं करना चाहिए. इसे जमीन से काटकर पहले छाए में पहले सुखाना चाहिए. दूधी घास की दो प्रजातियां हैं, एक लघु, दूसरी बड़ी दूधी घास.

Tips and Tricks

डॉ. आरसी बताते हैं कि इस घास को अस्थमा प्लांट भी कहते हैं. इससे अस्थमा के रोगी को काफी फायदा मिलता अस्थमा के मरीजों के लिए भी दूधी घास काफी लाभदायक है. अस्थमा में सांस लेने में समस्या होती है. ऐसे में दूधी घास से बना काढ़ा पीने से आपको काफी हद तक लाभ हो सकता है.

Tips and Tricks

हालांकि, अस्थमा में खुद से कोई उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क कर लें. इसके अलावा अतिसार (दस्त) के रोगी को भी आंतों में रक्तस्राव रोकने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है. डायबिटीज मरीज भी इसका उपयोग कर सकते हैं.

Health Tips

दूधी घास के पत्तों को सुखाकर इसके 1 ग्राम चूर्ण को पानी के साथ देने पर बच्चों के पेट में कीड़े मर जाते हैं. बच्चों के दस्त रोकने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. 2 ग्राम दूधी की जड़ को पान में रखकर चूसने से बच्चों का हकलाना बंद हो सकता है.

Tips and Tricks

डॉक्टर बताते हैं कि बचपन में बहुत से बच्चों में नक्सीर फूटने यानी नाक से खून निकलने की दिक्कत सामने आती है. ऐसी स्थिति में दूधी घास के पत्तों का चूर्ण बनाकर मिश्री के साथ मिलाकर सेवन करने से ये दिक्कत कम हो जाती है. हालांकि, इसके पाउडर का कितनी मात्रा में उपयोग करना चाहिए. यह आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से पूछ कर ही करें.

homelifestyle

अस्थमा से लेकर बच्चों के दस्त का इलाज है ये घास, जंगली समझकर उखाड़ कर न फेंके


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-dudhi-grass-cure-asthma-to-diarrhea-dont-uproot-thinking-as-wild-identify-know-benefits-local18-9567278.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 07 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:October 07, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img