Wednesday, November 12, 2025
30 C
Surat

आपकी नशीली आंखों में सिर्फ पर्सनैलिटी ही नहीं 5 बड़ी बीमारियों के राज भी होते हैं छिपे, क्या कभी किया है गौर? आज ही देख लीजिए



Disease Symptoms in Eyes : अक्सर हम मस्ती में कहते हैं तेरी नशीली आंखों में कितनी गहराई छुपी है. इसमें खो जाने का मन करता है. बेशक आपकी पर्सनैलिटी का राज आपकी आंखों से दिख जाती हो लेकिन कई ऐसी बीमारियां हैं जिनका राज आपकी आंखों में छुपे हो सकते हैं. यही कारण है कि जब आप डॉक्टर से दिखाने जाते हैं तो वे आपकी आंखों को जरूर देखते हैं. लेकिन क्या कभी आपने इसपर गौर किया है. अगर नहीं किया है तो अब से जरूर कीजिएगा. क्योंकि आंखों में बीपी, हार्ट से लेकर पीलिया और किडनी डिजीज के भी संकेत मिल सकते हैं. आइए किन-किन बीमारियों के संकेत आंखों में मिलते हैं, इसके बारे में जानते हैं.

आंखों में दिखते हैं इन बीमारियों के संकेत

1. कोलेस्ट्रॉल के संकेत-यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के मुताबिक जब आंखों के उपर या नीचे या आसपास सफेद रंग का उभार बन जाए तो इस बात का संकेत है कि आपमें हाई कोलेस्ट्रॉल या हाई ट्राईग्लिसेराइड्स है. यानी आपकी धमनियों में बैड कोलेस्ट्रॉल ज्यादा हो गया है. अगर ऐसा है तो इसका तुरंत इलाज कराएं.

2. लिवर की बीमारी-यदि आंखों का रंग पीला हो गया है तो इस बात का पक्का सबूत है कि आपको जॉन्डिस बीमारी हो गई है लेकिन जॉन्डिस के अलावा लिवर से संबंधित कई जटिलताएं भी हो सकती है. इसलिए तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

3. मोतियाबिंद- आंखों में अगर मोतियाबिंद हो जाए तो भी इसके संकेत आंखों में दिखते हैं. इसमें रेटिना यानी आंखों के बीच में जो गोलक दिखते हैं वह और चौड़ी होने लगती है. मोतियाबिंद में दिखाई बहुत कम देती है.

4. डायबिटीज-अगर अचानक बिना किसी वजह के या आंखों में उम्र संबंधी दृष्टि को छोड़कर धुंधली दिखाई देने लगी है तो इसका मतलब है कि मरीज डायबिटीज के शिकार हो गए हैं, वह भी गंभीर डायबिटीज के. ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

5. हाई ब्लड प्रेशर-यदि आंखों में छोटी-छोटी बारीक नसें बहुत लाल दिख रही है तो इसका मतलब है कि आपको हाई ब्लड प्रेशर है. हाई ब्लड प्रेशर में खून की धमनियों के विपरीत खून का प्रेशर बढ़ जाता है.इससे आंखें रक्ताभ लाल दिखने लगती है. ऐसे में बीपी का इलाज कराना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-दिमाग को आईंस्टीन की तरह शार्प बनाना है तो इन 5 फूड का कीजिए सेवन, हरदम मूड रहेगा तरोताजा, बीमारियां भी होंगी दूर

इसे भी पढ़ें-10 तरीकों से जान छोड़कर भागेगा हाइपरटेंशन, बिना दवा भी काबू में आएगा हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट भी होगा मजबूत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-eyes-not-only-indicates-your-personality-but-5-secret-of-disease-lies-in-your-eyes-8911303.html

Hot this week

Topics

Kaal Bhairav Jayanti 2025। काल भैरव जयंती उपाय

Kaal Bhairav Jayanti 2025: भैरव बाबा का नाम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img