Sunday, October 5, 2025
26 C
Surat

आपको भी है प्रोस्टेट से जुड़ा कोई डर, सीनियर यूरोलॉजिस्ट विवेक विजन ने दूर कर दिया सारा भ्रम


रिपोर्ट- आदर्श शर्मा

देहरादून: आधुनिक जीवनशैली ने हमारी दुनिया को बदल दिया है और दूसरी ओर कई स्वास्थ्य चुनौतियां भी उभरकर सामने आई हैं. खासकर पुरुषों में बढ़ती उम्र के साथ प्रोस्टेट की समस्या (Prostate Issues) एक आम परेशानी बन गई है. इससे जुड़ी कई भ्रांतियां युवा पुरुषों में भी डर पैदा करती हैं. इन्हीं चिंताओं को दूर करने और सही जानकारी देने के लिए लोकल18 ने जाने-माने यूरोलॉजिस्ट डॉ. विवेक विजन (Dr. Vivek Vijan) से खास बातचीत की. इस चर्चा में उन्होंने प्रोस्टेट की समस्या के कारण, शुरुआती लक्षणों और प्रभावी उपचार पर विस्तार से रोशनी डाली. उन्होंने बताया कि सही समय पर पहचान और इलाज से इस समस्या को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है.

इन उम्र के पुरुषों में यह बीमारी आम
लोकल18 से बातचीत करते हुए वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. विवेक विज़न ने बताया कि प्रोस्टेट ग्रंथि सिर्फ पुरुषों में पाई जाती है. प्रोस्टेट संबंधी जो बीमारियां है उससे सिर्फ पुरुष ही ग्रसित होते हैं. अगल-अलग उम्र के पुरुषों में अलग-अलग प्रकार की बीमारियां होती है. सामान्यत: प्रोस्टेट का बढ़ना जैसी बीमारी 50-55 साल के पुरुषों में अक्सर देखने को मिलती है. इसके अलावा प्रोस्टेट कैंसर(Prostate Cancer) एक आम बीमारी है जो वृद्धावस्था में ही होती है. युवाओं की बात करें तो इनमें प्रोस्टेट का इन्फेक्शन हो सकता है, जिसे हम प्रोस्टेटाइटिस (Prostatitis) कहते हैं.

प्रोस्टेट संबंधी बीमारियों के ये प्रमुख लक्षण
प्रोस्टेट से संबंधी बीमारियों के लक्षणों पर बात करते हुए वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. विवेक विजन ने कहा कि ये पेशाब संबंधी बीमारी(Urinary Problems) है. पेशाब का बार-बार आना, पेशाब में जलन होना, पेशाब की धार कमज़ोर, बुखार आना प्रमुख लक्षण है. अगर इस प्रकार के लक्षण पुरुषों में दिखाई देते हैं तो उन्हें समय पर उपचार करवाना चाहिए, जिससे इसके गंभीर परिणामों से बचा जा सके. डिजिटल दुनिया के दौर में इससे जुड़ी कई भ्रांतियां लोगों के मन में घर कर गई है. ऐसे में हमें इन भ्रांतियों से बचना चाहिए.

ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
प्रोस्टेट की समस्या से जुड़े समाधानों पर चर्चा करते हुए लोकल18 से वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट विवेक विजन ने बताया कि इस तरह की बीमारी उम्र से संबंधित है. उम्र बढ़ने पर पुरुषों में यह बीमारी उभरने लगती है. अगर आपको इन्फेक्शन है तो मरीज़ को ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करना चाहिए. इसके साथ ही साफ-सफाई का ध्यान विशेष रूप से रखना चाहिए.

क्या है प्रोस्टेट?
प्रोस्टेट एक छोटी ग्रंथि है जो केवल पुरुषों में पाई जाती है. यह मूत्राशय के नीचे और मूत्रमार्ग (यूरेथ्रा) के चारों ओर स्थित होती है. इसका मुख्य कार्य वीर्य (स्पर्म) को पोषण और सुरक्षा देने वाला तरल (सीमेन) बनाना है, जो शुक्राणुओं के साथ मिलकर वीर्य बनाता है. प्रोस्टेट का आकार आमतौर पर अखरोट के समान होता है, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ इसका आकार बढ़ (Prostate Enlargement )सकता है, जिससे मूत्रमार्ग पर दबाव पड़ता है और पेशाब से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

प्रोस्टेट की बीमारियां आज के समय में पुरुषों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चुनौती बन चुकी हैं. हालांकि, सही जानकारी, समय पर इलाज और सावधानी बरतने से इन समस्याओं को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है. वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. विवेक विजन द्वारा दी गई जानकारी और सुझाव न केवल प्रोस्टेट की बीमारियों से निपटने में मददगार हैं, बल्कि इनसे बचाव और इलाज के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं. उम्र बढ़ने के साथ इस समस्या से घबराने की बजाय, समय पर कदम उठाकर पुरुष अपने जीवन को स्वस्थ और खुशहाल बना सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-prostate-problems-increasing-concerns-among-male-expert-tips-on-prevention-and-treatment-local18-8689502.html

Hot this week

धनिया हमार नया बाड़ी हो… पवन सिंह का सुपरहिट छठ गीत, पूजा के समय सुनकर मन हो जाएगा खुश

https://www.youtube.com/watch?v=Dd_KAUMoKbYधर्म chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की...

Topics

sharad kojagiri purnima laxmi mantra | शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी के मंत्र

कोजागरी पूर्णिमा, जिसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता...

Surya Mangal conjunction on 17 October brings good effect on vrshabh mithun kark tula

Last Updated:October 05, 2025, 19:28 ISTSurya Mangal Yuti...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img