Monday, October 13, 2025
22.8 C
Surat

आयुर्वेद का खजाना! एक जड़ी-बूटी… और असर चमत्कारी, बवासीर-खांसी से लेकर अस्थमा तक में देती है राहत – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Chavya Booti Health Benefits: आयुर्वेद में एक ऐसी औषधि का जिक्र मिलता है जिसे चमत्कारी कहा गया है. कहा जाता है कि यह औषधि शरीर को कई तरह की गंभीर समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करती है. खास बात यह है कि यह आसा…और पढ़ें

बागपत: आयुर्वेद में कई ऐसी औषधियां है जो सेहत के लिए काफी उपयोगी है, इन्हीं में से एक है चव्य जिसे चमत्कारी औषधि माना जाता है. इसका इस्तेमाल करने से शरीर पर चौंकाने वाले फायदे देखने को मिलते हैं. यह औषधि आसानी से बाजार में उपलब्ध होती है. इस खबर में हम जानेंगे कि कैसे इसके इस्तेमाल से हमारे स्वास्थ्य को फायदा मिल सकता है. चव्य का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बवासीर जैसी गंभीर बीमारी को ठीक करने में मददगार साबित होती है. इसके इस्तेमाल से पाचन शक्ति में सुधार होता है और शरीर में आई सूजन को कम करने में इसका अहम योगदान है.

चव्य के अनगिनत फायदे
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सुनीता सोनल धामा ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि चव्य एक चमत्कारी औषधि है. इसका इस्तेमाल बेहद आसान है और इसके परिणाम तुरंत दिखाई देते हैं. डॉक्टर सुनीता के अनुसार चव्य का सेवन करने से बवासीर जैसी गंभीर बीमारी में तुरंत राहत मिलती है. यह पाचन तंत्र को मजबूत करती है और शरीर को अतिरिक्त शक्ति देने का काम करती है.

सूजन और अस्थमा में लाभकारी चव्य
चव्य का इस्तेमाल केवल पाचन शक्ति को बेहतर बनाने के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कई समस्याओं में भी किया जाता है. डॉक्टर सुनीता ने बताया कि यह औषधि शरीर के किसी भी हिस्से में आई सूजन को कम करने में मदद करती है. अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी में यह तुरंत राहत पहुंचाती है. इसके अलावा यह खांसी को तेजी से ठीक करने और पेट दर्द को कम करने का भी असरदार उपाय है.

चमत्कारी क्यों मानी जाती है चव्य
चव्य न केवल गंभीर बीमारियों में राहत देती है बल्कि यह शरीर को ताकत भी देती है. यही कारण है कि इसे आयुर्वेद में चमत्कारी औषधि माना गया है. नियमित और सही तरीके से इसका सेवन करने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं.

authorimg

Seema Nath

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

एक जड़ी-बूटी… और असर चमत्कारी, बवासीर-खांसी से लेकर अस्थमा तक में देती है राहत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-chavya-benefits-for-piles-digestion-swelling-asthma-treatment-gharelu-nuskhe-local18-9606190.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img