Saturday, September 27, 2025
27.8 C
Surat

आयु के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन? अधिकतर लोगों में होती है कंफ्यूजन, इस फॉर्मूले से मिलेगी सटीक जानकारी



Correct Weight Loss Chart: आप मोटे हैं… ऐसा तंज ज्यादातर लोग फेस करते हैं. जबकि, उनको लगता है कि उनका वजन अधिक नहीं है. यदि आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो आपको अपनी आयु के हिसाब से वजन नाप लेना चाहिए. अब सवाल है कि आखिर उम्र के हिसाब से शरीर का परफेक्ट वजन कितना होना चाहिए? दरअसल, आजकल शरीर का बढ़ता वजन गंभीर समस्याओं में से एक है. वजन बढ़ने से तमाम बीमारियां इंसान के शरीर को खोखला बनाने में जुट जाती हैं. ऐसे जरूरी है कि खुद के वजन को मेंनटेन रखें. हालांकि, ज्यादातर लोगों में ये कंफ्यूजन होती है कि आखिर शरीर का वजन होना कितना चाहिए?

बता दें कि, मेडिकल साइंस में बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) फॉर्मूला के आधार पर किसी व्यक्ति का परफेक्ट वजन माना जाता है. ऐसे में परफेक्ट वजन जानने के लिए BMI का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, बीएमआई वयस्कों पर लागू होता है, बच्चों पर नहीं. आइए जानते हैं बीएमआई कैसे निकाला जाता है.

वजन मापने के पैमाने पर क्‍या कहता है विज्ञान?

मेडिकल न्‍यूज टुडे के मुताबिक, हर किसी का शरीर अलग होता है और उनका वजन भी अलग अलग कारकों से निर्धारित किए जाते हैं. ये कारक आयु, ऊंचाई और लिंग के आधार पर तय किए जा सकते हैं. शोधकर्ताओं का मानना है कि सही उम्र में अपने वजन को कंट्रोल ना किया जाए तो ये आगे चलकर बीमारियों की वजह बन सकता है और एक उम्र के बाद परेशानियों खड़ी कर सकता है.

बीएमआई निकालने का फॉर्मूला

बॉडी मास इंडेक्स (BMI) का मतलब है कि लंबाई और वजन का संतुलन क्या होना. यानी लंबाई के हिसाब से वजन कितना होना चाहिए या वजन के हिसाब से लंबाई कितनी होनी चाहिए. बीएमआई निकालने के लिए किसी व्यक्ति की ऊंचाई और वजन को एक फॉर्मूले में सेट करना होता है, जिसका फॉर्मूला- ‘BMI= वजन / ऊंचाई (मीटर में) का वर्ग या BMI= वजन / (ऊंचाई X ऊंचाई)’ है.

कितना होता है परफेक्ट बीएमआई

यदि किसी का बीएमआई 18.5 से 24.9 के बीच है तो यह परफेक्ट वेट है. लेकिन यदि किसी का बीएमआई 18.5 से नीचे है तो उसे अंडरवेट, बीएमआई 25 से 29.9 के बीच है तो उसका वजन बढ़ा हुआ है. वहीं, यदि किसी का बीएमआई 30 से ज्यादा है तो इसका मतलब है कि उसे मोटापा की बीमारी है.

वजन कब मापना चाहिए

अपने शरीर का वजन खाली पेट मापने का प्रयास करना चाहिए. वजन रोजाना की बजाय सप्ताह में कम से कम एक बार करना चाहिए. ऐसे में अंतर आसानी से देखा जा सकता है. इसके अलावा साप्ताहिक वजन लिखने से यह भी पता चलता है कि हर महीने कितना वजन कम हुआ है.

ऐसे समझें फॉर्मूला

यदि अगर किसी का वजन 60 किलोग्राम है और लंबाई 5 फुट है. तो उस व्यक्ति का बीएमआई 25.54 होगा. इस फॉर्मूले में सेट करने के लिए पहले हाइट को मीटर में बदल लीजिए. 5 फुट हाइट का मतलब है कि व्यक्ति 1.53 मीटर का है. अब 1.53 मीटर को 1.53 मीटर से गुणा कर देंगे. यह 2.35 मीटर होगा. अब वजन 60 किलो को 2.35 से भाग दे देंगे. इसके बाद शेषफल 25.54 होगा. इस तरह किसी व्यक्ति का बीएमआई निकाला जाता है. सामान्यतया 25 बीएमआई को हाइट और वेट का परफेक्ट संतुलन माना जाता है लेकिन 5 फुट के व्यक्ति का अगर वजन 60 किलो है तो इसका मतलब है कि उसका वजन बढ़ा हुआ है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-age-weight-chart-according-to-men-and-women-height-know-what-should-be-weight-lambai-ke-hisab-se-kitna-vajan-hona-chahiye-8944313.html

Hot this week

Topics

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...

aaj ka Vrishchik rashifal 28 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 28, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

darbhanga 100 year old elephant tusk durga idol

Last Updated:September 27, 2025, 18:53 ISTDurga Puja 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img