Sunday, November 9, 2025
20 C
Surat

इन मेहमानों को देखकर घरों में आते हैं सांप, वेटरिनरी डॉ. ने दिए दूर रखने के टिप्स why snakes enter in homes how to keep them away


Why Snakes enter in homes : सांपों के काटने की घटनाएं आए दिन होती हैं. हाल ही में जहरीले सांप ने सो रही एक गर्भवती महिला को काट लिया था, जिसके बच्चे और मां दोनों को बचाने में डॉक्टरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. ऐसे सैकड़ों मामले बारिश के दिनों में सामने आते हैं जब घरों में सांप घुस जाते हैं और काट लेते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो सांप रोशनी और शोर से दूर रहने वाला जानवर है और अक्सर इंसानों के डर के चलते घरों में घुसने से परहेज करता है लेकिन कई ऐसी वजहें हैं, जिनकी वजह से ये घरों में घुस आते हैं और काट जाते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ ऐसे मेहमान हैं जो अगर आपके घर में आते-जाते हैं या स्थाई रूप से रहते हैं तो सांपों के आने का सिलसिला भी शुरू हो सकता है, क्योंकि ये मेहमान सांपों के लिए सबसे अच्छा भोजन होते हैं. इस बारे में इंडियन वेटरिनरी एसोसिएशन के महासचिव डॉ. विमल चौधरी ने दिलचस्प बातें…

कैंसर की नसें उधेड़ देगी रूस की वैक्सीन? दावे की AIIMS के पूर्व ऑन्कोलॉजिस्ट ने खोल दी पोल

बारिश यानि सांपों का ब्रीडिंग सीजन
बारिश का मौसम या कहें कि जुलाई-अगस्त के महीने सांपों की जनसंख्या बढ़ाने के लिए सबसे बेस्ट सीजन है. यह उनका ब्रीडिंग सीजन कहलाता है. जो सांप सीधे बच्चे पैदा करते हैं वे इन्हीं महीने में करते हैं. इसके अलावा जो सांप अंडे देते हैं, इन महीनों में उन अंडों को फोड़कर सांपों के बच्चे बाहर निकलते हैं और दुनिया में आते हैं. इसलिए इन दिनों में सांप या सांप के बच्चे ज्यादा दिखाई देते हैं.

घरों में घास और कबाड़ के ढ़ेर
जो लोग हरियाली और बागवानी के शौकीन हैं और अपने घरों में गमले, पौधे आदि लगाकर रखते हैं तो बारिश के चलते इस मौसम में खरपतवार या घास आदि उग आती है. कई बार समय पर सफाई न होने और बारिश शुरू होने के बाद ये सांपों के सबसे अनुकूल बसेरे हो जाते हैं. पानी भरने की हालत में सांप बिलों से निकलकर इन जगहों पर आसरा ढूंढते हैं. इसलिए इनकी सफाई होना बहुत जरूरी है.

बिलों में पानी भर जाना
बाढ़ या बारिश में पानी सांपों के बिलों में भर जाता है, ऐसे में सांप अपने रहने के लिए सूखा ठिकाना तलाशते हैं. जहां भी उन्हें छुपने के लिए बिल जैसा अंधेरा स्थान मिल जाता है, वे वहां रहने लगते हैं.

अगर आपके घरों में आते हैं ये मेहमान?
डॉ. विमल कहते हैं कि अगर आपके घरों में कुछ ऐसे मेहमान अक्सर आते हैं तो सांपों के आने का सिलसिला शुरू हो सकता है. अगर आपके घरों में चूहे रहते हैं, या मेढ़क आते-जाते हैं, या फिर छोटे-छोटे पक्षी जैसे चिड़िया, कबूतर आदि घर में अक्सर आते हैं तो सांप अपने भोजन की तलाश में इन तक पहुंचने के लिए घरों में घुस जाते हैं.

बारिश के मौसम और बाढ़ आदि आने पर सांपों के लिए बिलों में रहना या भोजन जुटाना काफी मुश्किल होता है, ऐसे में ये सुरक्षित स्थानों की तलाश में रहते हैं, जहां इन्हें रहने की जगह भी मिले और खाने के लिए भोजन भी. इसी कारण इस मौसम में सांप अक्सर घरों में पहुंच जाते हैं.

1. अगर आपको घर में सांप घुसने का खतरा लग रहा है तो आप ब्लीचिंग पाउडर या ब्लैक फिनाइल घर के आसपास छिड़क दें. ऐसा खासतौर पर उस स्थान पर करें, जहां से सांपों के घुसने या घर बनाने की संभावना हो. ऐसा करने से सांप उसकी गंध से घर में नहीं आएंगे.

लेकिन ध्यान रखें कि सांपों को दूर करने के चक्कर में कार्बोलिक एसिड जैसे पदार्थ न छिड़के, क्योंकि इसकी गंध इंसानों के लिए भी बहुत नुकसानदेह होती है.

2. अपने घर के आसपास के वातावरण को साफ रखें. घर में चूहे हैं तो उन्हें दूर करें. अगर घर में छोटे पक्षी आते हैं तो सतर्क रहें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-these-guests-invite-snakes-at-home-veterinary-doctor-gives-tips-to-keep-them-away-snake-prevention-at-home-spray-powder-ws-kl-9602958.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 10 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 10, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Dhaba style fry hari mirch recipe dhaba style green chili fry

Last Updated:November 09, 2025, 22:38 ISTDhaba style green...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img