आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ ऐसे मेहमान हैं जो अगर आपके घर में आते-जाते हैं या स्थाई रूप से रहते हैं तो सांपों के आने का सिलसिला भी शुरू हो सकता है, क्योंकि ये मेहमान सांपों के लिए सबसे अच्छा भोजन होते हैं. इस बारे में इंडियन वेटरिनरी एसोसिएशन के महासचिव डॉ. विमल चौधरी ने दिलचस्प बातें…
बारिश यानि सांपों का ब्रीडिंग सीजन
बारिश का मौसम या कहें कि जुलाई-अगस्त के महीने सांपों की जनसंख्या बढ़ाने के लिए सबसे बेस्ट सीजन है. यह उनका ब्रीडिंग सीजन कहलाता है. जो सांप सीधे बच्चे पैदा करते हैं वे इन्हीं महीने में करते हैं. इसके अलावा जो सांप अंडे देते हैं, इन महीनों में उन अंडों को फोड़कर सांपों के बच्चे बाहर निकलते हैं और दुनिया में आते हैं. इसलिए इन दिनों में सांप या सांप के बच्चे ज्यादा दिखाई देते हैं.
जो लोग हरियाली और बागवानी के शौकीन हैं और अपने घरों में गमले, पौधे आदि लगाकर रखते हैं तो बारिश के चलते इस मौसम में खरपतवार या घास आदि उग आती है. कई बार समय पर सफाई न होने और बारिश शुरू होने के बाद ये सांपों के सबसे अनुकूल बसेरे हो जाते हैं. पानी भरने की हालत में सांप बिलों से निकलकर इन जगहों पर आसरा ढूंढते हैं. इसलिए इनकी सफाई होना बहुत जरूरी है.
बिलों में पानी भर जाना
बाढ़ या बारिश में पानी सांपों के बिलों में भर जाता है, ऐसे में सांप अपने रहने के लिए सूखा ठिकाना तलाशते हैं. जहां भी उन्हें छुपने के लिए बिल जैसा अंधेरा स्थान मिल जाता है, वे वहां रहने लगते हैं.
डॉ. विमल कहते हैं कि अगर आपके घरों में कुछ ऐसे मेहमान अक्सर आते हैं तो सांपों के आने का सिलसिला शुरू हो सकता है. अगर आपके घरों में चूहे रहते हैं, या मेढ़क आते-जाते हैं, या फिर छोटे-छोटे पक्षी जैसे चिड़िया, कबूतर आदि घर में अक्सर आते हैं तो सांप अपने भोजन की तलाश में इन तक पहुंचने के लिए घरों में घुस जाते हैं.
बारिश के मौसम और बाढ़ आदि आने पर सांपों के लिए बिलों में रहना या भोजन जुटाना काफी मुश्किल होता है, ऐसे में ये सुरक्षित स्थानों की तलाश में रहते हैं, जहां इन्हें रहने की जगह भी मिले और खाने के लिए भोजन भी. इसी कारण इस मौसम में सांप अक्सर घरों में पहुंच जाते हैं.
लेकिन ध्यान रखें कि सांपों को दूर करने के चक्कर में कार्बोलिक एसिड जैसे पदार्थ न छिड़के, क्योंकि इसकी गंध इंसानों के लिए भी बहुत नुकसानदेह होती है.
2. अपने घर के आसपास के वातावरण को साफ रखें. घर में चूहे हैं तो उन्हें दूर करें. अगर घर में छोटे पक्षी आते हैं तो सतर्क रहें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-these-guests-invite-snakes-at-home-veterinary-doctor-gives-tips-to-keep-them-away-snake-prevention-at-home-spray-powder-ws-kl-9602958.html