Tuesday, September 30, 2025
24 C
Surat

इन 5 ड्रिंक्स के साथ कभी न लें दवाएं, मेडिसिन हो जाएंगी बेअसर, खराब की खराब ही रहेगी तबीयत !



Right Way To Take Medicines: अधिकतर दवाओं को पानी के साथ लेने की सलाह दी जाती है. माना जाता है कि यह दवा लेने का सबसे सही तरीका होता है. हालांकि कई लोग पानी के बजाय दूध, जूस, एनर्जी ड्रिंक्स और वाइन के साथ दवा लेना पसंद करते हैं. अगर आप भी इन चीजों के साथ दवा लेते हैं, तो सावधान होने की जरूरत है. डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी दवा को दूध, जूस या अन्य ड्रिंक्स के साथ लेने से सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है और दवा बेअसर हो सकती है. जी हां, इन ड्रिंक्स में मौजूद तत्व दवाओं के साथ खतरनाक इंटरेक्शन कर सकते हैं और तबीयत ज्यादा बिगड़ सकती है.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतर लोगों को लगता है कि फलों का जूस सेहत के लिए अच्छा होता है और इसके साथ दवा लेने से ज्यादा फायदा मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है. कुछ फ्रूट जूस के साथ दवाएं बिल्कुल नहीं लेनी चाहिए. ये जूस दवाओं के साथ इंटरेक्ट करके दवा के असर को कम कर सकते हैं. इससे शरीर पर हल्के से लेकर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. इसलिए दवा और ड्रिंक्स के बीच संभावित इंटरेक्शन को समझना भी बेहद जरूरी है. अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से दवा ले रहा है, तो उसे ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि लंबे समय तक सेहत को नुकसान न हो.

इन 5 ड्रिंक्स के साथ न लें दवाएं

– अंगूर का रस (Grape Juice) वैसे तो सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन इसके साथ दवाएं नहीं लेनी चाहिए. यह जूस लगभग सभी दवाओं के साथ नेगेटिव रिएक्ट कर सकता है. यह शरीर में दवा के मेटाबोलिज्म को बदल सकता है और लिवर की क्षमता पर बुरा असर डाल सकता है. इससे दवा का असर बढ़ सकता है या घट सकता है. खासकर कोलेस्ट्रॉल और हार्ट डिजीज की दवाओं के मामले में इस जूस से दूरी बना लेनी चाहिए.

– क्रैनबेरी जूस (Cranberry juice) के साथ भी दवाएं लेने से बचना चाहिए, वरना सेहत को नुकसान हो सकता है. यह जूस वारफेरिन जैसी खून को पतला करने वाली दवाइयों के साथ खतरनाक प्रतिक्रिया कर सकता है और खून के थक्कों को बढ़ा सकता है. खासकर बुजुर्ग मरीजों को इसका ज्यादा खयाल रखना चाहिए. क्रैनबेरी जूस दवा को तोड़ने वाले एंजाइम में इंटरफेयर कर सकता है, जिससे दवा का प्रभाव कम या बहुत ज्यादा हो सकता है.

– कॉफी (Coffee) लोगों को खूब पसंद आती है और कई लोग इसके साथ दवाएं ले लेते हैं. हालांकि कॉफी के साथ दवाएं लेने से बचना चाहिए. कॉफी में अच्छी मात्रा में कैफीन होता है, जो ब्रोन्कोडायलेटर्स यानी अस्थमा और सांस से जुड़ी दवाओं के साथ इंटरैक्ट कर सकता है. इससे दवा के टॉक्सिक इफेक्ट का खतरा बढ़ सकता है. कई लोगों को कॉफी के साथ ये दवाएं लेने से मतली, सिरदर्द और चिड़चिड़ापन की समस्या पैदा हो सकती है.

– शराब (Liquor) के साथ दवाएं लेना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि अल्कोहल और दवाओं के बीच इंटरेक्शन से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. शराब कुछ दवाओं के मेटाबोलिज्म को बदल देती है, जिससे दवा बेअसर भी हो सकती है. एंटीबायोटिक्स, एंटीडिप्रेशन और पेनिकलर्स जैसी दवाएं शराब के साथ लेने से लिवर की परेशानी हो सकती है. शराब के साथ किसी भी दवा को लेना सुरक्षित नहीं माना जा सकता है.

– कोल्ड ड्रिंक्स (Cold Drinks) और एनर्जी ड्रिंक्स के साथ दवाएं लेना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इनमें बहुत ज्यादा मात्रा में शुगर, कैफीन और अन्य रासायनिक तत्व होते हैं. इससे दवाइयों का खतरनाक असर हो सकता है. कोल्ड ड्रिंक्स में पाए जाने वाले एसिड और शुगर दवाइयों के अवशोषण को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे दवा का असर कम हो सकता है. यह इंटरेक्शन सिरदर्द, दिल की धड़कन में बदलाव समेत कई दिक्कतें पैदा कर सकता है.

यह भी पढ़ें- इस मसाले को देखकर थर थर कांपते हैं वायरस और बैक्टीरिया ! इम्यूनिटी को बनाता है फौलाद, हार्ट के लिए वरदान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-avoid-taking-medicines-with-these-5-drinks-to-prevent-dangerous-reactions-fruit-juices-alcohol-coffee-8922444.html

Hot this week

Topics

Eat this healthy paratha with curd, its taste will drive you crazy. – Jharkhand News

Last Updated:September 30, 2025, 07:34 ISTSahjan Paratha Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img