Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

इस चमत्कारी पौधे से दादी ठीक कर देती हैं कान और दांत का दर्द, नारियल और अगरबत्ती लेकर पहुंचते हैं मरीज



छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पचपेड़ी गांव में गयाबाई नामक महिला अपनी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति से लोगों का इलाज कर रही हैं. वे बरसों से हुरहुर नामक औषधीय पौधे का उपयोग कर दांत और कान दर्द सहित कई बीमारियों का इलाज करती हैं. उनकी सरल और प्रभावी चिकित्सा पद्धति दूर-दूर तक मशहूर हो चुकी है, जहां लोग नारियल और अगरबत्ती लेकर निशुल्क इलाज के लिए आते हैं.

गयाबाई गांव में पारंपरिक औषधीय ज्ञान को जीवंत बनाए हुए हैं. वे हुरहुर का उपयोग न केवल दांत और कान दर्द के इलाज में करती हैं, बल्कि चर्म रोग, खुजली, मलेरिया, बुखार और पाचन समस्याओं जैसी बीमारियों को भी दूर करती हैं. उनके पास आने वाले मरीजों का विश्वास उनके अनुभव और ज्ञान पर आधारित है.

एक औषधीय पौधा, जिसे लोग समझते हैं खरपतवार
हुरहुर बरसात के मौसम में खेतों, घरों और जंगलों में स्वतः उगता है. यह पौधा डेढ़ से ढाई फुट तक ऊंचा होता है और इसकी पत्तियों में हींग जैसी गंध आती है. इसके औषधीय गुण चमत्कारी हैं. पत्तियों का रस कान दर्द और सूजन में राहत देता है, वहीं इसे कुचलकर लगाने से चर्म रोग और खुजली में फायदा होता है.

कानों और दांत के दर्द का इलाज
गयाबाई की विधि के अनुसार, हुरहुर की पत्तियों का रस कान में डालने से कान के दर्द में तुरंत राहत मिलती है. साथ ही, दांत दर्द के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है. यह पारंपरिक उपाय बहरेपन जैसी समस्याओं में भी सहायक माना गया है.

पाचन और बुखार के लिए कारगर उपाय
हुरहुर की पत्तियां पाचन क्रिया को दुरुस्त करने के लिए लाभकारी हैं. मलेरिया और बुखार जैसी बीमारियों में भी इसका उपयोग किया जाता है. इसकी औषधीय क्षमताएं इसे ग्रामीण चिकित्सा पद्धति का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाती हैं.

ग्रामीण ज्ञान को पहचानें
आज जब लोग आधुनिक चिकित्सा पर निर्भर हैं, गयाबाई जैसी महिलाओं का पारंपरिक ज्ञान हमें प्राकृतिक चिकित्सा की ताकत का एहसास कराता है. यह समय है, जब ऐसे औषधीय पौधों के महत्व को समझा जाए और इनका सही उपयोग किया जाए.

औषधीय पौधों की अनदेखी न करें
हुरहुर जैसे पौधे, जिन्हें अक्सर खरपतवार समझकर उखाड़ दिया जाता है, हमारे स्वास्थ्य के लिए अनमोल हैं. जरूरत है इनके औषधीय गुणों को पहचानने और इन्हें सही तरीके से उपयोग में लाने की. पचपेड़ी की गयाबाई इस दिशा में प्रेरणा का स्रोत हैं, जो निस्वार्थ भाव से लोगों का इलाज कर रही हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-miraculous-medicinal-plant-which-cures-many-diseases-hurhur-plant-cures-ear-and-teeth-ache-local18-8885209.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img