Tuesday, October 7, 2025
28 C
Surat

इस पौधे के नाम से ही घृणा करते हैं लोग , लेकिन यह पौधा है बड़े कमाल का जाने इसके फायदे – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Health tips : इसका पौधा भले ही जहरीला हो, लेकिन सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह कई गंभीर बीमारियों में रामबाण औषधि की तरह काम करता है. शरीर से विषाक्त तत्वों को निकालकर प्राकृतिक उपचार का रास्ता खोलता है.

LOCAL 18

सत्यानाशी पौधे को अंग्रेजी में Argemone Mexicana कहा जाता है. ये एक जंगली पौधा है जो सड़क किनारे, खेतों और बंजर जमीनों पर अपने आप उग आता है. इसके पत्ते कांटेदार होते हैं और फूल पीले रंग के, जो देखने में सुंदर लगते हैं.

LOCAL 18

इसे जहरीला माना जाता है, लेकिन आयुर्वेद में सत्यानाशी को कई औषधीय गुणों के लिए उपयोग किया जाता है. सही मात्रा और तरीके से इस्तेमाल करने पर यह कई बीमारियों में लाभदायक है.

LOCAL 18

सत्यानाशी का रस या उसका तेल त्वचा से जुड़ी समस्याओं जैसे खुजली, फोड़े-फुंसी, दाद, एक्जिमा और सोरायसिस में बेहद प्रभावी माना जाता है. इसके पीले रस (लेटेक्स) को प्रभावित जगह पर लगाने से संक्रमण और सूजन में राहत मिलती है. हालांकि, इसका उपयोग विशेषज्ञ की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए, क्योंकि गलत मात्रा में यह त्वचा को जला भी सकता है.

LOCAL 18

आयुर्वेदिक ग्रंथों में सत्यानाशी के बीजों का उपयोग पेट के कीड़ों और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करने में बताया गया है. इसकी जड़ का काढ़ा पाचन को बेहतर बनाता है और गैस की समस्या को कम करता है. लेकिन इसे बहुत कम मात्रा में ही लिया जाता है, क्योंकि इसकी अधिक मात्रा शरीर के लिए विषैली हो सकती है.

LOCAL 18

सत्यानाशी के पत्तों का लेप गठिया, जोड़ों के दर्द या सूजन पर लगाने से आराम मिलता है. इसमें प्राकृतिक रूप से एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो दर्द को कम करने में मदद करते हैं.

LOCAL 18

लोक चिकित्सा में सत्यानाशी का उपयोग मलेरिया जैसे बुखार को कम करने के लिए भी किया जाता रहा है. इसकी जड़ या पत्तों का काढ़ा शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करता है.

LOCAL 18

ग्रामीण इलाकों में सत्यानाशी के रस को पानी में मिलाकर कुल्ला किया जाता है. इससे दांतों के दर्द, सूजन और बदबू जैसी समस्याओं में राहत मिलती है.

LOCAL 18

सत्यानाशी एक विषैला पौधा है, इसलिए इसे स्वयं प्रयोग न करें. आयुर्वेदिक चिकित्सक की देखरेख में ही इसका उपयोग सुरक्षित माना जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस पौधे के नाम से ही घृणा करते हैं लोग , लेकिन यह पौधा है बड़े कमाल का जाने इसके फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-satyanashi-phool-ke-fayde-argemone-mexicana-benefits-local18-9705728.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img