Last Updated:
Herbal Colors at Home For Holi : नैचुरल कलर न सिर्फ आपकी स्किन को सेफ रखते हैं, बल्कि ये पर्यावरण के लिए भी काफी अच्छे होते हैं. इन कलर्स को घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है और यह न सिर्फ होली के इस पर्व को…और पढ़ें

घर पर बनाएं होली के रंग
हाइलाइट्स
- घर पर हर्बल रंग बनाएं, स्किन और पर्यावरण के लिए सुरक्षित.
- गेंदे के फूल से पीला, अपराजिता से नीला रंग बनाएं.
- गुलाब, पलाश और गुड़हल से गुलाबी, केसरिया और लाल रंग तैयार करें.
Herbal Colors at Home For Holi : होली का त्योहार हमारे जीवन में कलर्स और खुशी का प्रतीक है, लेकिन इस उत्सव में अक्सर कैमिकल कलर्स का इस्तेमाल स्किन और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इन कलर्स में मौजूद खतरनाक कैमिकल स्किन पर जलन, खुजली और एलर्जी जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं. साथ ही, ये कलर हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में, अगर आप चाहते हैं कि इस होली आप बिना किसी चिंता के खेलने में आनंद लें, तो नैचुरल कलर्स का इस्तेमाल एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. घर पर तैयार किए गए ये कलर न सिर्फ सेफ होते हैं, बल्कि ये पर्यावरण के लिए भी काफी अच्छे होते हैं. इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही कुछ सामान्य नैचुरल फूलों और पौधों का इस्तेमाल करके कलर बना सकते हैं.
1. पीला कलर (गेंदे के फूल से)
गेंदे के फूल से पीला कलर बनाना बहुत आसान है. इसके लिए आपको बस गेंदे के फूलों को पानी में डालकर थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाना है और इसे उबालना है. जब पानी में फूलों का कलर घुल जाए, तो इसे ठंडा कर लें. इस नैचुरल कलर का इस्तेमाल आप बिना किसी चिंता के कर सकते हैं क्योंकि यह पूरी तरह से सेफ और शुद्ध होता है.
2. नीला कलर (अपराजिता के फूल से)
अपराजिता के फूल से नीला कलर बनाने के लिए पहले फूलों को धूप में सुखाकर उनका पाउडर बना लें. फिर इस पाउडर को पानी में घोलकर इसका इस्तेमाल करें. यह कलर न सिर्फ सुंदर होता है, बल्कि आपकी स्किन को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. इसके अलावा, अपराजिता से बना कलर स्किन को ठंडक प्रदान करता है.
3. गुलाबी कलर (गुलाब के फूल से)
गुलाब के फूल से गुलाबी कलर बनाने के लिए पहले गुलाब के फूलों को पानी में उबालें. जब पानी में गुलाब का कलर आ जाए, तो उसमें थोड़ा अरारोट मिला कर उसे सुखा लें. इस प्रकार तैयार हुआ गुलाल न सिर्फ मुलायम होता है, बल्कि पूरी तरह से कैमिकल मुक्त होता है और स्किन के लिए पूरी तरह से सेफ है.
4. केसरिया कलर (पलाश के फूल से)
पलाश के सूखे फूलों से केसरिया कलर तैयार करना काफी आसान है. इसके लिए आपको 100 ग्राम पलाश के फूल लेकर उन्हें रातभर पानी में भिगोकर रख देना है. फिर सुबह इस मिश्रण को उबालकर ठंडा करें और छानकर अलग रख लें. आपका केसरिया कलर तैयार है, जिसे आप होली खेलने में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. लाल कलर (बुरांस और गुड़हल के फूल से)
लाल कलर के लिए बुरांस और गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल करें. इन फूलों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें. इस पाउडर को आप गुलाल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, और अगर आपको पानी वाला कलर चाहिए तो इस पाउडर को पानी में मिलाकर एक सुंदर लाल कलर बना सकते हैं. यह कलर पूरी तरह से नैचुरल और सेफ होता है, जिससे आपकी स्किन पर कोई एलर्जी नहीं होगी.
March 12, 2025, 17:54 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-how-to-make-herbal-colors-at-home-for-holi-ghar-par-natural-rang-kaise-banayen-9096874.html