Saturday, October 11, 2025
24 C
Surat

इस बीज में है यूरिन इन्फेक्शन से लेकर पेट की समस्याओं को ठीक करने की क्षमता, शरीर भी बनता है चमकदार


बागपत: ढाक का बीज एक ऐसी चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसके इस्तेमाल से पेट संबंधित सभी समस्याएं तेजी से ठीक होती हैं. यह स्किन को चमकदार बनाता है और यूरिन इन्फेक्शन को भी दूर करके शरीर को स्वस्थ बनाने का काम करता है. इसका इस्तेमाल चिकित्सक की देखरेख और जरूरी मात्रा में करना चाहिए.

डॉक्टर सरफराज अहमद ने Bharat.one से बातचीत करते हुए बताया कि ढाक का बीज एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है जो आसानी से किसी भी मार्केट में उपलब्ध होता है. इसका इस्तेमाल कई प्रकार से किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल मुख्यतः यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने में और पेट के अंदर उत्पन्न होने वाले कीड़ों को समाप्त करने और पेट के गंभीर रोगों को भी ठीक करने में किया जाता है. इसका इस्तेमाल हृदय रोगों में भी किया जाता है. इसके इस्तेमाल से यूरिन इन्फेक्शन तेजी से ठीक हो जाता है. इसका इस्तेमाल शरीर को चमकदार बनाता है. त्वचा पर होने वाले इन्फेक्शन को यह तेजी से ठीक करते हुए शरीर को चमकदार बनाने का काम करता है. इसका इस्तेमाल चिकित्सक की देखरेख में करना चाहिए.

ढाक का इस्तेमाल तीन प्रकार से किया जाता है. इसका इस्तेमाल चूर्ण के रूप में दूध और पानी के साथ कर सकते हैं. इसका लेप बनाकर शरीर पर लगाकर कर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे काढ़ा बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल शरीर पर किसी भी तरह का दुष्प्रभाव नहीं करता. यह शरीर को ताकतवर बनाने का काम करता है. इसका इस्तेमाल जब भी करें चिकित्सक की देखरेख में करें और उनके द्वारा निर्धारित की गई मात्रा में ही सेवन करें.

FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 16:29 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dhak-seeds-benefits-for-skin-and-urine-infection-to-stomach-problems-local18-8786301.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img