Thursday, September 25, 2025
29 C
Surat

इस हरे पत्ते में लौंग डालकर बस दांत में दबा लें, चुटकियों में छूमंतर हो जाएगा दर्द, मुंह की बदबू भी होगी दूर – Uttarakhand News


Last Updated:

Tooth Pain Home Remedies: दांत दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए अमरूद के पत्ते और लौंग जैसे घरेलू नुस्खे बेहद कारगर हैं. यह उपाय न केवल दांत दर्द कम करते हैं, बल्कि मसूड़ों की सूजन और मुंह की बदबू भी दूर करते…और पढ़ें

Toot Pain Home Remedies: दांत दर्द एक ऐसी समस्या है, जो अचानक शुरू होकर इंसान की दिनचर्या को प्रभावित कर देती है. यह न केवल खाने-पीने में परेशानी पैदा करता है, बल्कि नींद और मूड पर भी असर डालता है. अक्सर लोग तुरंत राहत पाने के लिए पेनकिलर या दवाइयों का सहारा लेते हैं, लेकिन यह उपाय सिर्फ अस्थायी राहत देते हैं, और लंबे समय तक इन पर निर्भर रहना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है. ऐसे में घरेलू नुस्खे कारगर और सुरक्षित विकल्प साबित हो सकते हैं. आइए जानते है कैसे आप इस घरेलू नुस्खे से दांत दर्द से राहत पा सकते हैं, वो भी बिना किसी दवा के.

दांत दर्द में अमरूद का पत्ता देगा राहत
बागेश्वर के स्थानीय जानकार रमेश पर्वतीय ने Bharat.one को बताया कि दांत दर्द (Tooth Pain) में अमरूद के पत्ते और लौंग का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद होता है. अमरूद के ताजे पत्तों में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और सूजन कम करने वाले तत्व मौजूद होते हैं. वहीं लौंग में पाया जाने वाला यूजेनॉल (Eugenol) दांत दर्द और मसूड़ों के संक्रमण को कम करने में मदद करता है. यही कारण है कि दादी-नानी के जमाने से यह नुस्खा घर-घर में अपनाया जाता रहा है.

इस्तेमाल करने का तरीका
इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है. अमरूद के ताजे पत्ते को तोड़कर उसमें एक लौंग का दाना डालें. फिर उसे दांत के आकार के अनुसार छोटा करके उस हिस्से पर रखें जहां दर्द हो रहा है. कुछ ही देर में दर्द और जलन से राहत मिलने लगेगी. यह उपाय दांत दर्द के साथ-साथ मसूड़ों की सूजन, खून निकलने और मुंह की बदबू को भी दूर करने में मदद करता है.

अमरूद के पत्तों में ऐसे यौगिक पाए जाते हैं, जो मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने की क्षमता रखते हैं. वहीं लौंग का तेल दांत दर्द के लिए वर्षों से औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर लौंग का तेल उपलब्ध हो तो उसे रुई में भिगोकर भी दांत पर रखा जा सकता है. इसके अलावा हल्के गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला करना भी दांत दर्द में बेहद फायदेमंद होता है. यह न केवल दर्द कम करता है, बल्कि मुंह में मौजूद हानिकारक जीवाणुओं को भी खत्म करता है. वहीं कच्ची हल्दी चबाना या उसका पेस्ट प्रभावित हिस्से पर लगाने से भी आराम मिलता है.
यह भी पढ़ें: नोट छापने की मशीन है ये पौधा! आज लगाया तो 5 साल बाद करोड़पति पक्के, फर्नीचर से लेकर पेपर मिल तक हर जगह इस्तेमाल

ज्यादा दर्द हो तो डॉक्टर से मिले
घरेलू नुस्खों से दवाइयों पर निर्भरता कम होती है, और इनके किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नहीं होते. हालांकि, अगर दर्द लगातार बना रहे, दांतों में सूजन बढ़ जाए या पस जैसी स्थिति बने तो तुरंत दंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए. इसलिए महंगे इलाज या बार-बार दवाइयों के इस्तेमाल से पहले इन घरेलू और प्राकृतिक उपायों को जरूर आजमाएं. यह न केवल किफायती हैं बल्कि शरीर के लिए सुरक्षित भी साबित होते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस हरे पत्ते में लौंग डालकर बस दांत में दबा लें, चुटकियों में ठीक होगा दर्द…

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-guava-leaves-clove-home-remedies-tooth-pain-natural-treatment-dental-care-daant-dard-ka-gharelu-ilaj-local18-9552365.html

Hot this week

Topics

Navratri Kanya Pujan calls for peace with sattvic food

Last Updated:September 25, 2025, 15:32 ISTNavratri Kanya Puja...

Masala Upma recipe। मसाला उपमा रेसिपी

Nutritious Upma Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ हल्का,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img