Last Updated:
Mobile policy in Uttarakhand : उत्तराखंड में बच्चों पर मोबाइल के पड़ने वाले नुकसान को स्कूलों में सिलेबस का हिस्सा बनाने की तैयारी है. हेल्थ डिपॉर्टमेंट प्रपोजल बना रहा है. मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों में भूलने की आदत, आलस और चिड़चिड़ापन देखने को मिल रहा है. मोबाइल के इस्तेमाल से बच्चों की मेंटल हेल्थ पर पड़ रहे असर को नोटिस किया जा रहा है.
सोशल एक्टिविटी बिल्कुल बंद
इस प्रपोजल में मोबाइल के इस्तेमाल से बच्चों की मेंटल हेल्थ पर पड़ रहे असर को नोटिस किया जा रहा है. अभी तक की स्टडी के अनुसार, बच्चों में भूलने की आदत, आलस और चिड़चिड़ापन मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल के साइड इफेक्ट के तौर पर सामने आये हैं. इसके लिए जिम्मेदारी अभिभावकों की देखी जा रही है. डॉ जया नवानी, एचओडी मानसिक रोग, दून मेडिकल कॉलेज बताती हैं कि पेरेन्ट्स मानते हैं कि बच्चों के दिमागी स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. खाने से लेकर पढ़ने के लिए भी मोबाइल के आदी हो चुके हैं. यह भी नोटिस में आया है कि सोशल एक्टिविटी बिल्कुल बंद है.
क्या होगा असर
देहरादून की अफसाना बताती हैं कि मोबाइल का इस्तेमाल आम दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है. स्कूल से लेकर कॉलेज तक में इसकी जरूरत हो गई है. ऐसे में मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल न सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है बल्कि पारिवारिक रिश्तों को भी कमजोर कर रहा है. मोबाइल पॉलिसी का आइडिया कारगर कदम तो है ही बशर्ते ठीक से लागू हो सके.
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/uttarakhand/dehradun-work-on-mobile-policy-ban-phones-for-under-9-years-children-local18-ws-e-9774101.html







