Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

एक साथ कई काम करते हैं और समझते हैं खुद को शेर? रुकें जरा! डॉ. ने कहा मल्टीपल टास्किंग शरीर-दिमाग दोनों के लिए गलत!


Last Updated:

Multitasking: दिल्ली की फेमस डॉक्टर श्वेता सिंगला ने मल्टीटास्किंग को इंसानी दिमाग और शरीर के लिए गलत बताया है. उनका कहना है कि साइंटिफिक स्टडीज में साबित हुआ है कि हमारा दिमाग और शरीर मल्टीपल टास्किंग के लिए नहीं बने हैं. इससे कॉर्पोरेट कल्चर पर सवाल उठे रहे हैं.

दिल्ली. जब से हमारे देश में कॉर्पोरेट जॉब्स का चलन बढ़ा है, तब से कॉर्पोरेट कल्चर के बारे में भी अक्सर बातें होती रहती हैं. कभी सोशल मीडिया पर तो कभी देश के बड़े टीवी चैनलों पर इस पर चर्चा होती है. कई लोग कॉर्पोरेट कल्चर को देश में प्रगति लाने वाला एक नया सिस्टम मानते हैं, वहीं कुछ लोग इससे पैदा होने वाली कई चीजों पर सवाल उठाते हैं. अब तो कई बड़े हेल्थ एक्सपर्ट्स और डॉक्टर भी कॉर्पोरेट कल्चर से पैदा होने वाली समस्याओं पर अपनी राय देने लगे हैं.

कई साइंटिफिक स्टडीज भी सामने आई हैं, जिनमें कॉर्पोरेट कल्चर से जुड़ी कई चीजों पर सवाल उठाए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा मुद्दा मल्टीपल टास्किंग का है. जब इस विषय पर देश की जानी-मानी न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. श्वेता सिंगला से बातचीत की गई तो उन्होंने इस पर विस्तार से अपनी बात रखी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के ये वीकली बाजार हैं खरीदारी के लिए बेस्ट, वैरायटी से भरे, सस्ते सौदे, यहां मिलता है शॉपिंग का असली मजा!

मल्टी टास्किंग के लिए नहीं है दिमाग
डॉ. श्वेता से जब पूछा गया कि क्या हमारा दिमाग और शरीर मल्टीपल टास्किंग के लिए बना है, तो उन्होंने साफ कहा कि कई मेडिकल और साइंटिफिक स्टडीज में यह साबित हो चुका है कि हमारा दिमाग और शरीर दोनों ही मल्टीपल टास्किंग के लिए नहीं बने हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि अगर आप कोई काम कर रहे हों और बीच में कोई फोन कॉल आ जाए, तो या तो आप फोन पर ठीक से बात कर पाएंगे या फिर जिस काम में लगे थे उसे सही तरीके से कर पाएंगे.

शरीर भी नहीं कर सकता मल्टी टास्किंग
इसे और सरल करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप लैपटॉप पर कुछ लिख रहे हों और तभी कॉल आ जाए, तो अगर आप पूरा ध्यान कॉल पर लगाएंगे तो लिखने में गलती हो सकती है, और अगर आप लिखने पर ध्यान देंगे तो कॉल पर ठीक से बातचीत नहीं कर पाएंगे. उनका कहना था कि यह स्थिति लगभग सभी लोगों के साथ होती है, और इससे साफ साबित होता है कि दिमाग और शरीर दोनों ही मल्टीपल टास्किंग के लिए नहीं बने हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

एक साथ कई काम करते हैं और समझते हैं खुद को शेर? रुकें जरा! मल्टीपल टास्किंग…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dr-shweta-singla-exposes-corporate-culture-on-multiple-tasking-not-good-for-body-mind-harmful-should-be-avoid-local18-ws-kl-9610163.html

Hot this week

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...

Topics

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img