Wednesday, October 1, 2025
29 C
Surat

कंपनी ने कंडोम के विज्ञापन में दिया अनोखा ऑफर, मजा न आए तो पैसे वापस ! खरीदने में छूट जाएंगे पसीने


Condom Refund News: कंडोम का इस्तेमाल कॉन्ट्रासेप्टिव के रूप में किया जाता है. कंडोम अनचाही प्रेग्नेंसी समेत कई सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज से बचाने में भी कारगर साबित हो सकता है. बाजार में कई ब्रांड्स के कंडोम बेचे जाते हैं और कंपनियां अपने प्रोडक्ट को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हैं. हाल ही में प्रीमियम कंडोम बनाने वाली एक कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए अनोखा ऑफर जारी किया है. कंपनी का दावा है कि अगर उसके प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद लोगों को भरपूर आनंद नहीं आता है, तो कंपनी पैसे वापस करेगी. इसके लिए कंपनी ने रिफंड फॉर्म तक जारी कर दिया है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कंडोम बनाने वाली एक कंपनी ने दावा किया है कि लोग उसके कंडोम का उपयोग करके जिंदगी का बेस्ट सेक्स कर पाएंगे और जमकर लुत्फ उठा सकेंगे. ऐसा न होने पर कंपनी ने मनी-बैक गारंटी का ऐलान किया है. खास बात यह है कि इस कंपनी ने दुनिया का सबसे पतला और सबसे महंगा कंडोम बेचने का रिकॉर्ड भी बनाया है. आमतौर पर एक कंडोम की कीमत 10-20 रुपये के आसपास होती है, लेकिन इस कंपनी के एक प्रीमियम कंडोम की कीमत 800 रुपये से लेकर 25000 रुपये तक है. ऐसे में इसे खरीदने में भी लोगों के पसीने छूट सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी का यह खास ऑफर 16 दिसंबर तक चलेगा. अगर कोई व्यक्ति कंपनी के प्रीमियम कंडोम से संतुष्ट नहीं होता है, तो उसे एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिसमें यूजर का नाम, ईमेल, फोन नंबर और जिप कोड डालना होगा. इसके बाद कंपनी यूजर को रिफंड भेज देगी. कंपनी का दावा है कि उसके बनाए हुए कंडोम में सिंथेटिक रबर का इस्तेमाल किया गया है और यह दुनिया का सबसे पतला कंडोम है. इसे इस्तेमाल करने पर लोगों को स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट जैसी फीलिंग आएगी. हालांकि इसकी कीमत सामान्य कंडोम की तुलना में बहुत ज्यादा है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो लोगों को यौन संबंध बनाते समय कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए. प्रेग्नेंसी अवॉइड करने के अलावा कंडोम सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों जैसे HIV, सिफिलिस और क्लैमाइडिया से बचाने में कारगर हो सकता है. कई तरह के इंफेक्शन से भी कंडोम बचा सकता है. कंडोम का उपयोग करना सरल होता है और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं होती है. कंडोम का उपयोग एक सुरक्षित और स्वस्थ यौन जीवन के लिए अत्यंत जरूरी माना जाता है. आजकल बाजार में पुरुष और महिलाओं दोनों के कंडोम मिलते हैं, जिन्हें जरूरत के अनुसार इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- यह देसी मसाला सबसे ज्यादा पावरफुल ! एक चुटकी में महक जाएगा पूरा घर, पेट के लिए आयुर्वेदिक औषधि


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-condom-maker-company-gives-weird-offer-if-you-do-not-get-pleasure-money-back-guarantee-know-details-8698057.html

Hot this week

Topics

Karwa Chauth 2025 date। करवा चौथ 2025 मुहूर्त

Last Updated:October 01, 2025, 15:26 ISTKarwa Chauth 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img