Sunday, October 5, 2025
29 C
Surat

कमर में तेज दर्द भी हो सकता किडनी कैंसर का संकेत, 5 तरह के लोग हाई रिस्क में, लक्षण देख भागे डॉक्टर के पास



Back pain may sign of kidney cancer: किडनी कैंसर अगर किसी को होता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे पेट में ही दर्द हो. अगर किसी को किडनी कैंसर हुआ है तो इसके लिए कमर दर्द भी हो सकता है. दरअसल, जब किडनी में ट्यूमर बढ़ता है तो वह आस-पास के टिशूज और नसों पर दबाव डाल सकता है, जिससे कमर के निचले हिस्से में दर्द महसूस होता है. यह दर्द हल्का या तीव्र हो सकता है और अक्सर एक तरफ़ होता है. साथ ही, किडनी कैंसर के अन्य लक्षण जैसे पेशाब में खून, वजन कम होना, बुखार, थकान और सूजन भी दिखाई दे सकते हैं. अगर कमर में लगातार दर्द महसूस हो और अन्य लक्षण भी नजर आए तो डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए. अगर पेशाब में खून, वजन में कमी और बुखार, थकान के साथ कमर के निचले हिस्से में दर्द हो तो इसमें तनिक भर भी देर न करें. तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. आइए जानते हैं किडनी कैंसर के लक्षणों के बारे में.

किडनी कैंसर होता क्या है
मायो क्लिनिक के मुताबिक किडनी कैंसर किडनी के टिशूज में असामान्य और अव्यवस्थित कोशिकाओं के बढ़ने के कारण होता है. यह कैंसर मुख्य रूप से किडनी के ट्यूबुलर कोशिकाओं से उत्पन्न होता है, जिन्हें रीनल सेल कार्सिनोमा कहा जाता है. यह किडनी के एक या दोनों हिस्सों में विकसित हो सकता है. किडनी कैंसर का मुख्य कारण अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है लेकिन स्मोकिंग, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और पारिवारिक इतिहास इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.

किडनी कैंसर के लक्षण
हमारे शरीर में किडनी पेट के थोड़ा नीचे पीछे की ओर होती है. इसलिए जब किसी को किडनी कैंसर होता है तो उसमें अक्सर लोअर बैक पेन यानी कमर में दर्द रहता है. यह ऐसा दर्द होता है जो आमतौर पर दवा खाने से ठूक नहीं होता है. वहीं अगर कमर दर्द के साथ-साथ पेशाब से खून भी आए और इसका रंग पिंक या गुलाबी या लाल या कोला कलर का हो तो इस बात की ज्यादा आशंका है यह किडनी कैंसर के संकेत है. इन दोनों स्थितियों में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. किडनी कैंसर हो जाने पर भूख एकदम कम लगती है और वजन में अचानक कमी आने लगती है. अगर वजन में उपर के लक्षणों के साथ अचानक कमी आ गई हो तो इसका मतलब कि बीमारी गंभीर हो गई है. इन सबके अलावा बहुत अधिक थकान और कमजोरी भी किडनी कैंसर की निशानी हो सकती है.

इन लोगों को किडनी कैंसर का खतरा ज्यादा
वैसे तो अभी पूरी तरह से प्रमाणित नहीं हुआ है कि किडनी कैंसर के लिए मुख्य रूप से क्या जिम्मेदार है लेकिन जो लोग सिगरटे या तंबाकू वाला स्मोकिंग करते हैं, उनमें किडनी कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है. वहीं जिन लोगों का वजन ज्यादा है और जो लोग हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हैं, उन्हें भी किडनी कैंसर का ज्यादा खतरा है. किडनी कैंसर का खतरा ज्यादातर बुजुर्गों में ज्यादा रहता है लेकिन रेयर मामलों में यह बच्चों को भी हो सकता है.

इसे भी पढ़ें-हर भारतीय को 20 साल की उम्र में करवाना चाहिए यह 1 टेस्ट, नहीं कराएंगे तो हर पल मंडराता रहेगा संकट, कीमत भी कम

इसे भी पढ़ें-सर्दी में अगर हो गई इस विटामिन की कमी तो शरीर को हो जाएगा बुरा हाल, हड्डियां लगेंगी चटकने तो शुगर को हो जाएगा पारा हाई


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-regular-acute-back-pain-may-sign-of-kidney-cancer-know-who-is-in-more-risk-8919818.html

Hot this week

This mountain dal is a combination of nutrition and taste, learn the Uttarakhandi style of making it. – UttrakhandPradesh News

Last Updated:October 05, 2025, 16:20 ISTबागेश्वर: उत्तराखंड के...

Topics

This mountain dal is a combination of nutrition and taste, learn the Uttarakhandi style of making it. – UttrakhandPradesh News

Last Updated:October 05, 2025, 16:20 ISTबागेश्वर: उत्तराखंड के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img