Harnaaz Sandhu Transformation: मिस यूनिवर्स 2021 की विनर हरनाज संधू ने हाल ही में अपना ट्रांसफार्म कर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है. वह मिस कॉस्मो 2024 में भाग लेने के लिए वियतनाम गई थीं, जहां उन्होंने गोल्डन गाउन में अलग अंदाज में जलवा बिखेरा है. सुनहरे गाउन में ब्यूटी क्वीन हरनाज काफी पतली दिख रही थीं. हरनाज सीलिएक से पीड़ित थीं, जिसमें उनका वजन काफी बढ़ गया था और लोगों ने उनके बढ़ते वजन का काफी मजाक बनाया था.
24 साल की हरनाज ने इस फैशन इवेंट में वियतनामी डिजाइनर ‘ले थान होआ’ का डिजाइन किया गया गोल्डन गाउन पहना था. फैंस ने उनके लुक को काफी पसंद किया है और कमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बांधे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘हमारी रानी वापस आ गई है.’ दूसरे ने लिखा ‘कमाल की सुंदरता है.’ आइए हरनाज के लुक को डिकोड करते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-harnaaz-sandhu-in-weight-loss-transformation-shuts-the-mouth-of-trollers-see-her-look-in-golden-gown-for-miss-cosmo-2024-event-8744632.html